आचार्य श्री महाश्रमण जी ने स्वयं पधार कर एवं नवकार मंत्र और मंगल पाठ सुना कर करवाया शुभारंभ।
समग्र किड जॉन का अणुव्रत अनुशास्ता द्वारा किया गया निरीक्षण

अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी नैतिक मूल्यों के संवर्धन एवं स्वस्थ समाज संरचना के लिए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत स्वैच्छिक संस्था है। अणुविभा बाल पीढ़ी के सर्वांगीण विकास के लिए भी अनेक प्रकल्प संचालित कर रही है। उसमें से एक महत्वपूर्ण प्रकल्प है किडज़ोन।
अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा आचार्य महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति सूरत एवं अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत के सहयोग से आचार्य महाश्रमण चतुर्मास प्रवास स्थल संयम विहार सूरत में आज किडजोन का शुभारंभ किया गया।
दिनांक 21 जुलाई 2024 को प्रातः 7:30 बजे अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी स्वयं महावीर समवसरण प्रवचन पंडाल के निकट बने हुए कीड़जोन में पधारे। पूज्य प्रवर ने नमस्कार महामंत्र एवं मंगल पाठ सुनाया एवं किड़ज़ोन में प्रवेश कर समग्र किडज़ोन का निरीक्षण किया।
अणुव्रत अनुशास्ता ने अपने संक्षिप्त एवं सारगर्भित उद्बोधन में फरमाया कि बाल पीढ़ी हमारे समाज और देश का भविष्य है। समाज को स्वस्थ एवं देश को उन्नत बनाना है तो बाल पीढ़ी को सुसंस्कारी बनाने पर पूरा ध्यान देना होगा। यहां आने वाले सभी बच्चों को मनोरंजन के साथ अच्छा ज्ञान और अच्छे संस्कार भी मिलते रहे इस हेतु किडज़ोन के संचालकों का प्रयास होना जरूरी है। उन्होंने स्पर्धात्मक बाल खेलों के साथ सद्भावना, नैतिकता और नशा मुक्ति के पाठ भी पढाते रहने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर उपस्थित अणुव्रत विश्व भारती के महामंत्री श्री भिकमचंद जी सुराणा, उपाध्यक्ष श्री राजेश जी सुराणा,आचार्य महाश्रमण प्रवास व्य. समिति, सूरत के अध्यक्ष श्री संजयजी सुराणा एवं अणुव्रत समिति, ग्रेटर सूरत के अध्यक्ष श्री विमलजी लोढ़ा ने रिबन खोलकर कीड़जोन का विधिवत उद्घाटन किया। श्री भीकमचंद जी सुराणा ने किड़जॉन के उद्देश्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं अधिक से अधिक कीड़जोन शुरू करने का आह्वान किया। श्री राजेश जी सुराणा ने कीड़जोन के निर्माण एवं संचालन के लिए अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत द्वारा किए गए श्रम की सराहना की। आचार्य महाश्रमण प्रवास व्यवस्था समिति सूरत के अध्यक्ष श्री संजय जी सुराणा, महामंत्री श्री नानालाल जी राठौड़, उपाध्यक्ष अंकेश भाई दोशी , अणुविभा संगठन मंत्री श्रीमती पायल चोरडिया, गुजरात राज्य प्रभारी अर्जुन मेडतवाल, अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री विमलजी लोढ़ा आदि ने प्रासंगिक अभिव्यक्ति की। कार्यक्रम का संचालन अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत के मंत्री श्री संजय बोथरा ने किया। किड़जोन संचालक टीम के श्रीमती रेखा ढालावत, श्रीमती रेणु नाहटा एवं उनकी पूरी टीम ने उपस्थित रहकर किड़ज़ोन की गेम आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।