सूरत -आचार्य श्री महाश्रमण विशिष्ट ध्यान योगी है। परम विद्वान है। सिद्ध साधक, अखंड परिव्राजक, प्रभावी प्रवचनकार हैं । जीवन के 63 बसंत पार कर चुके हैं।  दीक्षा पर्याय के 50 वर्ष (स्वर्ण जयंती) पूर्ण कर 51 वें वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं।आप सृजनशील साहित्यकार हैं। आध्यात्मिक क्षेत्र में एक कुशल प्रशासक के रूप में आपकी उज्ज्वल छवि उभर कर आई है। आप न केवल एक आध्यात्मिक अधिनेता है बल्कि प्रखर समाज सुधारक भी है। आप जो कहते हैं वह करते हैं और जो करते हैं वही कहते हैं। आपकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। क्रोध, मान, माया और लोभ जैसे कषायों पर आपने विजय प्राप्त की है। ऐसे महान परिव्राजक का आज मंगलवार को प्रातः 9 बजे नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया जा रहा है।
आचार्य श्री महाश्रमण के नागरिक अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे सूरत महानगरपालिका के मेयर श्री दक्षेशभाई मावाणी। समारोह के अध्यक्ष होंगे श्री प्रफुल्ल भाई पानसेरिया (राज्य मंत्री गुजरात सरकार)  इसके अलावा शहर की श्री गोविंद भाई ढोलकिया श्री विजय मवा वाला सुरेश भाई मास्टर टेलर पद्मश्री मथुर भाई सवानी ,पद्मश्री एचडी करंजिया पद्मश्री सवजी भाई ढोलकिया, डिप्टी मेयर श्री नरेंद्र भाई पाटिल, स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन श्री राजन पटेल, शासक पक्ष के नेता श्री शशि त्रिपाठी, श्री किशोर चावड़ा (कुलपति वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी) के उपरांत सूरत महानगर के अनेक गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहेंगे