
जैन संस्कार विधि – सामूहिक जन्मोत्सव : तेयुप उधना
*दिनांक :- 30 जुलाई 2023*
उधना । 30 जुलाई 2023। तेरापंथ युवक परिषद् उधना द्वारा उधना ज्ञानशाला के बच्चों जिनका जन्म जुलाई माह में हुआ हो उनका सामूहिक जन्मदिन कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से *बहुश्रुत मुनि श्री उदितकुमार जी स्वामी* कि निश्राय में मनाया गया।
गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री तुलसी की अनुपम देन जैन संस्कार विधि को घर-घर तक पंहुचाने व बच्चों में संस्कारों के बीजारोपण हेतु अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् निर्देशित त्रि-आयामी सूत्र में संस्कार के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए तेरापंथ युवक परिषद् उधना द्वारा जुलाई महीने में जिन बच्चों का जन्मदिन आया है उनका जन्मदिन कार्यक्रम तेरापंथ भवन – उधना में जैन संस्कार विधि से मनाया गया।
जैन संस्कार विधि का शुभारंभ पंच परमेष्ठी नमस्कार महामंत्र का सामूहिक रूप से उच्चारण करते हुए *संस्कारक, अभातेयुप क्षैत्रिय सहयोगी एवं तेयुप उधना पूर्व अध्यक्ष श्री अरूण चण्डालिया* ने जैन संस्कार विधि की महत्ता बताते हुए,विभिन्न मंगल मंत्रोचार के उच्चारण से विधि को सम्पन्न करवाया।
उधना ज्ञानशाला की *मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती उषा आंचलिया, ज्ञानशाला की 6 बच्चियों व 10 बच्चों* का सामूहिक रूप से जन्मोत्सव मनाया गया।
सभी को *संस्कारक एवं तेयुप ज्ञानशाला प्रभारी श्री मनोज बाबेल* ने संकल्प करवायें। सभी ने संस्कारों को भेट स्वरूप अगले 1 साल के लिए आध्यात्मिक संकल्प लिये।
इस अवसर *ज्ञानशाला उधना की मुख्य प्रशिक्षिका व अन्य प्रशिक्षिकाओं ने मंगल भावना यंत्र कि स्थापना* की। सभी व्यवस्थाओं में दोनों संस्कारों का श्रम नियोजित हुआ।
कार्यक्रम के अंत में मुनिश्री उदितकुमार जी स्वामी ने मंगल पाठ सुनाया।
तेरापंथ युवक परिषद् – उधना