🏳‍🌈🏳‍🌈 *जैन संस्कार विधि*🏳‍🌈🏳‍🌈

जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण तेरापंथ युवक परिषद उधना

संस्कारक एवं उपासक श्रीमान मिश्रीमल जी नंगावत ने दुकान शिफ्टिंग पर नूतन प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से करवाया।

दिनांक 30-07-2023 रविवार

कार्यक्रम में संस्कारक की भूमिका रही

श्री दिनेन्द्र जैन
श्री अनिल सिंघवी
श्री मुकेश बोथरा

नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया।निर्दिष्ट विधि विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को करवाया गया।तेयुप की ओर से अनिल जी ने अपने वक्तव्य में मिश्रीमल एवं परिवार को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि आप स्वयं भी संस्कारक हैं एवं ज्ञात हुआ कि आज प्रातः गृहप्रवेश भी जैन संस्कार विधि से करवाया। इस प्रसंग की भी शुभकामनाएं दी एवं उधना सभा संगठन मंत्री दिनेन्द्र जी ने सभा की ओर से परिवार को बधाई एवं मंगलकामनाएं प्रेषित की।

इस शुभ अवसर पर दक्षिणा स्वरुप संस्कारक दिनेन्द्र जी ने सभी परिवार जनों को त्याग और संकल्प की प्रेरणा दी एवं अनिल जी एक वर्ष के लिए धारणानुसार प्रत्याख्यान करवाया गया।विकास जी ने उच्चारण शुद्धि के साथ लोगस्स का ध्यान करवाया और कार्यक्रम के अन्त में मुकेश जी ने मंगल पाठ द्वारा कार्यक्रम को सम्पन्न किया।सभी ने जैन संस्कार विधि की प्रसंशा की और संस्कारक को के प्रति शुभकामनायें प्रेषित की।
संस्कारक प्रभारी अनिल जी द्वारा नंगावत परिवार को मंगल भावना पत्रक भेट किया गया।

श्री विकास बोहरा को इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण भी दिया गया।

तेरापंथ युवक परिषद उधना

26 thoughts on “संस्कारक एवं उपासक श्रीमान मिश्रीमल जी नंगावत ने दुकान शिफ्टिंग पर नूतन प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से

  1. Pingback: imdur category
  2. Pingback: imuran enzyme test
  3. Pingback: zanaflex maker
  4. Pingback: toradol online

Comments are closed.