तप अनुमोदना – तेयुप उधना

दिनांक 20 जुलाई 2023

तेरापंथ युवक परिषद उधना में नियमित रुप से तपस्वी श्रावक – श्राविकाओ की तप अनुमोदना करती आ रही है।
इसी क्रम में
तपस्वी सुश्री सयंम कुमारी जी नौलखा के 8 की तपस्या का तप अभिनंदन अनुमोदना कार्यक्रम
*M/802, मलबरी हेवन, प्रियंका चौकड़ी के पास जियाव बुडिया रोड़, भेस्तान में रखी गई थी।

तप की अनुमोदना का कार्यक्रम रात्रि 08:30 बजे से 11:00 तक चली

भजन गायक
कपिल कावड़िया, मानव दुगड़, ने नए पुराने अनेकों अनेक तपस्या के गीतों का संगान किया
साथ ही गायिका अभिलाषा बांठिया ने भी तपस्या के स्वरों का संगान किया

तप अनुमोदना में तेरापंथी सभा के गणमान्य सदस्य सहित तेयुप के सहमंत्री पदाधिकारी गण प्रभारी कार्यसमिति सदस्यो के साथ पारिवारिक श्रोताओ लगभग 60 सदस्य ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई

उधना तेरापंथी सभा के और भेस्तान श्रावक समाज के
सुश्रावक अशोकजी गोखरू ने तपस्वी के प्रति अनुमोदना वक्तव्य प्रस्तुत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया
तेयुप भजन मंडली प्रभारी कपिल कावड़िया ने तपस्वी की तप अनुमोदना की
सभी का नौलखा परिवार से तपस्वी के पिता श्री हनुमानजी नौलखा ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन भजन मंडली सह प्रभारी मानव दुगड़ ने किया।

तपस्वी को तपस्या का पारणा जैन संस्कार विधि से करने की प्रेरणा दी।