
तेरापंथ युवक परिषद उधना सत्र 2023-24
की प्रथम कार्यकारिणी मीटिंग का आयोजन दिनांक 10 जुलाई 2023।
तेरापंथ युवक परिषद उधना का सत्र 2023- 24की प्रथम कार्यकारिणी मीटिंग का आयोजन नव मनोनीत अध्यक्ष हेमंत डांगी की अध्यक्षता में तेरापंथ भवन उधना में आयोजित कि गई। मीटिंग की शुभ शुरुआत नमस्कार महामंत्र से की गई।
विजय गीत का संगान एटीडीसी प्रभारी ललित चंडालिया एवं भजन मंडली सहप्रभारी मानव दुग्गड के द्वारा किया गया। तेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष सुनील चंडालिया ने ने श्रावक निष्ठा पत्र का वांचन किया।
तेयुप अध्यक्ष हेमंत डांगी ने मीटिंग में पधारे हुए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया एवं अभातेयुप द्वारा निर्देशित सभी आयामों एवं परिषद द्वारा इस वर्ष किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। सेवा संस्कार और संगठन को हम सभी को मिलकर और अधिक मजबूत बनाना है, इस संदर्भ में हेमंत डांगी ने अपने विचार प्रकट किए।
तेयुप मंत्री विकास कोठारी ने उपस्थित सभी सदस्यों से परिचय एवं तेयुप उधना को और अधिक ऊंचाई पर ले जाने के लिए अपने सुझाव एवं विजन सभी किस प्रकार प्रदान कर सकते हैं, इस संदर्भ में विचार प्रदान करने के लिए निवेदन किया। तेरापंथ युवक परिषद उधना को और नई ऊंचाइयां हासिल हो उसे अपना प्रथम दायित्व बताया।
नवगठित टीम के सभी सदस्यों ने अपना परिचय दिया। तेयुप के सभी पदाधिकारियों एवं अभातेयुप सदस्यों ने परिषद को और अधिक गतिमान रखने के लिए अपने सुझाव दिए। सेवा, संस्कार, संगठन, MBBD, ATDC, नेत्रदान, ज्ञानशाला, किशोर मंडल, साहित्य, डिजिटल, प्रचार प्रसार क्षेत्र के सभी प्रभारी, सह प्रभारी एवं कार्यसमिति सदस्य ने आने वाले वर्ष के कार्यक्रम के लिए अपने अपने विचार रखे।
निवर्तमान अध्यक्ष सुनील चंडालिया ने संपूर्ण टीम को यह बताया कि वे सदैव तन, मन और धन से तेरापंथ युवक परिषद उधना को समर्पित है। गौरवशाली उधना परिषद को और अधिक ऊंचाइयों प्राप्त हो इस संदर्भ में उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि नवगठित टीम निश्चित ही इस कार्यकाल को एक सफल कार्यकाल की ओर ले जाने में योग भूत बनेगी। मुनि श्री उदित कुमार जी स्वामी का चतुर्मास का सभी युवा साथियों को भरपूर लाभ लेना है।
इस मीटिंग में उपाध्यक्ष 2 विनोद सिसोदिया ने भी उपस्थित सभी प्रभारी, सह प्रभारी एवं कार्यसमिति सदस्यों को अधिक से अधिक जुड़कर हमें इस कार्यकाल को सफल एवं यादगार कार्यकाल बनाना है ऐसे अपने विचार व्यक्त किए। सभी पदाधिकारीगण ने अपना परिचय देते हुए सभी को प्रेरित किया।
सेवा प्रभारी जसवंत डांगी एवं टीम, संस्कार प्रभारी अनिल सिंघवी एवं टीम,ATDC मुख्य प्रभारी ललित चंडालिया, ATDC भेस्तान प्रभारी विक्रम पितलिया, किशोर मंडल प्रभारी योगेश दुग्गड़, भजन मंडली प्रभारी कपिल कावड़िया, सह प्रभारी मानव दुग्गड़ , MBDD प्रभारी शैलेश बाफना, नेत्रदान प्रभारी महावीर आंचलिया, सह प्रभारी संदीप चंडालिया, डिजिटल तेयुप प्रभारी वैभव ढिलीवाल, सह प्रभारी उत्कर्ष खाब्या सभी ने अपने बहुमूल्य सुझाव व्यक्त किये।
मीटिंग का सफल संचालन तेयुप उधना के मंत्री विकास कोठारी ने किया। मीटिंग के अंत में पधारे हुए सभी पदाधिकारी प्रभारी, एवं कार्यसमिति सदस्यो का आभार कार्यसमिति सदस्य प्रवीण गांधी ने किया।