
MBDD – BLOOD ON CALL
दिनांक : 10/07/2023
रक्तदान आसान है, कठिन नहीं है यार
हर एक दिन हमको, रहना है तैयार
यदि करनी हो जन सेवा,
रक्त-दान ही है उत्तम सेवा 🩸
तेयुप उधना द्वारा
BLOOD ON CALL
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् उधना द्वारा BLOOD ऑन कॉल के अन्तर्गत BLOOD डोनेट करवाया गया।
सेवा के कार्य को सार्थक करते हुए तेरापंथ युवक परिषद् उधना के नेत्रदान सहप्रभारी संदीप चंडालिया ने महावीर हॉस्पिटल सूरत में BLOOD डोनेट करके मानवता के इस कार्य में अपना सहयोग कर एवं जरूरमंद को सहयोग किया। तदर्थ धन्यवाद।
निवेदक
हेमंत डांगी
अध्यक्ष
विकास कोठारी
मंत्री
तेरापंथ युवक परिषद् – उधना