
दायित्व ग्रहण समारोह -तेयुप उधना
5 जुलाई 2023
आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री उदित कुमार जी आदि ठाणा 4 के सानिध्य में, तेरापंथ युवक परिषद उधना का दायित्व ग्रहण समारोह (शपथ विधि समारोह), दिनांक 5 जुलाई 2023 बुधवार को प्रातः 9:00 तेरापंथ भवन उधना में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुभ शुरुआत मुनिश्री उदित कुमार जी स्वामी के द्वारा नमस्कार महामंत्र से करवाई गई। तेरापंथी सभा उधना अध्यक्ष, बसंतीलाल जी नाहर के द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन करवाया गया।
निवर्तमान अध्यक्ष सुनील जी चंडालिया ने वर्तमान अध्यक्ष हेमंत जी डांगी एवं भावी टीम के प्रति शुभकामनाएं प्रेषित की एवं सत्र 2023-24 युवक परिषद टीम को और अधिक नई ऊंचाइयां प्राप्त कराएं ऐसी शुभकामनाएं व्यक्त की। अध्यक्ष हेमंत जी डांगी ने अपनी पदाधिकारी, प्रभारी एवं कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की। निवर्तमान अध्यक्ष सुनील जी चंडालिया ने सत्र 2023-24 की संपूर्ण टीम को शपथ ग्रहण करवाई। सभा अध्यक्ष बसंती लाल जी नाहर, महिला मंडल अध्यक्षा सोनू जी बाफना के द्वारा तेरापंथ युवक परिषद उधना के सभी पदाधिकारी, प्रभारी एवं कार्यसमिति सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। दायित्व ग्रहण समारोह में महासभा सह मंत्री अनिल जी चंडालिया, महासभा उप सभा प्रभारी लक्ष्मीलालजी बाफना, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद से सुनील जी चंडालिया, अर्पित जी नाहर,अरुण जी चंडालिया, मनीष जी दक, स्थानीय तेरापंथी सभा, महिला मंडल, तेयुप पूर्व अध्यक्ष, अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत, एवं कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
तेयुप अध्यक्ष हेमंत जी डांगी ने संपूर्ण टीम को शुभकामनाएं देते हुए,चर्तुमास के दौरान सभी युवको से अधिक से अधिक संख्या मे दैनिक प्रवचन मे आकर प्रदत उदबोधन का लाभ लेने की बात कहीं। मुनि श्री उदित कुमार जी स्वामी ने सभी युवा शक्ति को सेवा संस्कार और संगठन को कैसे अधिक पुष्ट करें इस संदर्भ में मंगल उद्बोधन फरमाया। मुनि श्री ने चातुर्मास दौरान आने वाले जैन विद्या कार्यशाला एवं सभी आध्यात्मिक कार्यक्रमों में युवकों की उपस्थिति बनी रहे, ऐसी प्रेरणा प्रदान कराई। दायित्व ग्रहण समारोह के पूर्व जैन संस्कार विधि के द्वारा संस्कारको ने संपूर्ण टीम को संस्कार संपादित किया। तेयुप उधना ने प्रथम बार जैन संस्कार विधि से शपथ विधि का आयोजन किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेरापंथ युवक परिषद मंत्री विकास जी कोठारी ने किया। अभातेयुप ATDC प्रभारी अर्पित जी नाहर में मुनि श्री के प्रति कृतज्ञता के भाव अर्पित किए एवं दायित्व ग्रहण समारोह में पधारे सभी सभा संस्थाओं एवं श्रावक समाज का आभार ज्ञापित किया।