
मंत्र दीक्षा
दिनांक 9 जुलाई 2023
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा मंत्र दीक्षा का आयोजन किया गया। तेयुप मंत्री विकास कोठारी ने बताया युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री उदित कुमार जी स्वामी आदि ठाणा चार के सानिध्य में मंत्र दीक्षा का आयोजन रविवार दिनांक 9 जुलाई 2023 प्रातः10 बजे तेरापंथ भवन उधना में आयोजित हुआ।
मंत्र दीक्षा में कुल 31,नौ वर्ष के बच्चों ने मंत्र दीक्षा ग्रहण की। मुनि श्री ने बच्चों को झूठ न बोलना, इमानदारी रखना एवं सरल होने के लिए विशेष प्रेरणा दी। मुनि श्री ने फरमाया जीवन में सरलता का बहुत महत्व होता है। सब कुछ जानते हुए भी जो व्यक्ति सहज और सरल होता है वही आगे बढ़ पाता है। जो व्यक्ति सरल, निश्चल होता है वह आत्मा परमात्मा बन जाती है। आचार्य तुलसी द्वारा निर्दिष्ट मंत्र दीक्षा का महत्व बच्चों के भीतर शुभसंस्कारों का बीजारोपण हो। तत्पश्चात बालकों को विधिवत त्रिपदी वंदना करवाई, नमस्कार महामंत्र अर्थ एवं महत्वता बताइ। सभी बच्चों ने मुनि श्री द्वारा दिए गए संकल्प स्वीकार किए।
इस आयोजन में तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष हेमंत डांगी, उपाध्यक्ष विनोद सिसोदिया,मंत्री विकास कोठारी,सह मंत्री रौनक श्रीश्रीमाल, संगठन मंत्री प्रकाश श्री श्रीमाल, तेयुप प्रभारीगण एवं कार्यसमिति सदस्य, तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, एवं स्थानीय सभी सभा संस्थाओं की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम की सुव्यवस्था संयोजक चंद्रेश लोढ़ा एवं सहसंयोजक प्रवीण गांधी एवं ज्ञानशाला परिवार के द्वारा हुई।कार्यक्रम का कुशल संचालन सहसंयोजक प्रवीण गांधी ने किया।