तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी का १५ वा पट्टोतसव 30 अप्रैल एवम 1-2 मई का प्रवास आचार्य प्रवर ने उधना वासियों पर कृपा बरसाते हुए उधना में फरमाया है। इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गठित की गई सभी कमिटियों के संयोजक सहसंयोजक की महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन तेरापंथ भवन उधना में आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री उदित कुमार जी स्वामी के सानिध्य में किया गया।
मीटिंग की शुभ शुरुआत नमस्कार महामंत्र से की गई। सभा अध्यक्ष बसंतीलाल नाहर ने मीटिंग में पधारे हुए सभी महानुभावों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया। मुनि श्री उदित कुमार जी स्वामी ने सभी सदस्यों को अपनी अपनी व्यवस्था अनुसार सभी को विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया एवं गुरुदेव के त्रिदिवसीय प्रवास का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सभा अध्यक्ष बसंती लाल नाहर ने किया। मुनि श्री से मंगल पाठ सुनकर संगोष्ठी की संपन्नता हुई।