
उधना- तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा आयोजित उधना क्षेत्र में वर्षीतप कर रहे सभी तपस्वीयो के प्रति अनुमोदना करने एवं पांडेसरा एटीडीसी शुभारंभ के उपलक्ष में एक विशेष भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। भक्ति संध्या की शुभ शुरुआत तेयुप उधना भजन मंडली द्वारा नमस्कार महामंत्र द्वारा की गई, तत्पश्चात मंगलाचरण के लिए उधना भजन मण्डली ने कार्यक्रम का आगाज किया ।
तेरापंथ युवक परिषद उधना के अध्यक्ष श्री सुनील चंडालिया ने आज की भक्ति संध्या में पधारे हुए अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उनकी टीम, वर्षीतप करने वाले सभी तपस्वी, श्रावक समाज एवं पधारे हुए दोनों गायक कलाकारों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया। तत्पश्चात आज की भक्ति संध्या के विशेष आकर्षण गायक कलाकार सुश्री अभिलाषा बांठिया (उधना), श्री ऋषभ जी आंचलीया (त्रिपुर, तमिलनाडु) दोनों गायक कलाकारों ने तेरापंथ धर्मसंघ के एवं वर्षीतप अनुमोदना मे अपने सुमधुर स्वरों से भक्ति संध्या में अद्भुत समा बांध दिया। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज डागा ने वर्षीतप करने वाले सभी तपस्वीयो के प्रति अपने सुमधुर आवाज से गीत सुना कर खूब-खूब अनुमोदना की एवं भावी जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की। महामंत्री श्री पवन मंडोत ने वर्षीतप करने वाले सभी तपस्वीयो के प्रति खूब-खूब अनुमोदना व्यक्त की। उधना सभा उपाध्यक्ष एवं तेयुप उधना अभूतपूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश बाबेल ने उधना परिषद द्वारा संचालित एटीडीसी की जानकारी दी एवं तेयुप उधना को शुभकामनाएं प्रेषित की। तेयुप उधना भजन मंडली प्रभारी श्री मानव दुग्गड एवं किशोर मंडल से श्री आकाश डांगी ने अपने गीतों की रोचक प्रस्तुति दी। वर्षीतप करने वाले सभी तपस्वी भाई बहनों का तेयुप उधना द्वारा सम्मान किया गया। आज की भक्ति संध्या में विशेष उपस्थिति अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज डागा, उपाध्यक्ष श्री जयेश मेहता, महामंत्री श्री पवन माडोंत, सहमंत्री श्री अनंत बागरेचा, श्री भूपेश कोठारी, महासभा सहमंत्री श्री अनिल चंडालिया, महासभा से उपसभा के राष्ट्रीय संयोजक श्री लक्ष्मीलाल बाफना की विशेष उपस्थिति रही। आज की भक्ति संध्या को तेयुप उधना के फेसबुक पेज पर लाइव किया गया। भक्ति संध्या को सफल बनाने के लिए संयोजक श्री संदीप बाबेल एवं श्री लोकेश चोरड़िया एवं तेयुप उधना प्रचार-प्रसार टीम का विशेष श्रम रहा। आज के भक्ति संध्या में उधना, पांडेसरा श्रावक समाज, अभातेयुप सदस्य, उधना सभा पदाधिकारी एवं टीम, तेयुप उधना पदाधिकारी एवं टीम, महिला मंडल उधना पदाधिकारी एवं टीम, किशोर मंडल उधना, कन्या मंडल उधना, आसपास क्षेत्र के सभी सभा संस्थाओं के पदाधिकारी एवं टीम की विशेष उपस्थिति रही। आज की भक्ति संध्या का सफल संचालन तेयुप उधना मंत्री श्री उत्कर्ष खाब्या ने किया। अंत में पधारे हुए सभी विशिष्ट महानुभाव का एवं तपस्वी भाई बहनों का, गायक कलाकारों का भक्ति संध्या के संयोजक श्री संदीप बाबेल ने हार्दिक आभार व्यक्त किया।