
जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण – तेयुप उधना
जैन संस्कार विधि से स्पेशल जेनरल OPD शिफ्ट🧑🔧 का शुभारंभ
दिनांक 19 मार्च 2023 रविवार
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद उधना ने आज ATDC उधना पर स्पेशल जेनरल OPD शिफ्ट* का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से प्रातः 9:00 बजे से आयोजित किया। संस्कारक संजय बोथरा, जसवन्त डांगी व कुशल चंडालिया ने नमस्कार महामंत्र द्वारा कार्यक्रम की शुभ शुरुआत की।
विधिवत मंत्रोच्चार द्वारा एक दूसरे के तिलक मोली करते हुवे कार्यक्रम को आगे बढ़ाया, मंगलभावना यंत्र की स्थापना अध्यक्ष श्री सुनील जी चंडालिया, उपाध्यक्ष हेमंत डांगी, मंत्री उत्कर्ष खाब्या एवं तेयुप सदस्यो तथा तीनो संस्कारो व डॉक्टर द्वारा की गई। संस्कारको ने मंगल भावना यंत्र की स्थापना से उनके जीवन में मंगल ही मंगल हो ऐसी शुभकामनाएं प्रेषित की। संस्कारको ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मंगल मंत्रोच्चार का श्रवण कराते हुवे सभी के प्रति मंगलभावना का उच्चारण किया एवं लोगस्य पाठ का उच्चारण किया, अध्यक्ष सुनिल जी ने अपना व्यक्तव्य दिया और सभी संस्कारों का तथा पधारे हुए सभी का स्वागत आभार प्रकट किया।
तीनो ही संस्कारो ने कार्यक्रम के अंत में आगम संबधी जो आशीर्वाद मंत्र है वो सभी को प्रदान करवाये ओर परम पूज्य गुरुदेव की परोक्ष आज्ञा से मंगलपाठ सुनकर कार्यक्रम सम्पन्न करवाया ।
तेरापंथ युवक परिषद् उधना