
BLOOD ON CALL
उधना। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् उधना द्वारा ब्लड ऑन कॉल के अन्तर्गत आज रक्तदान करवाया गया।
रक्तदान महादान को सार्थक करते हुए तेरापंथ युवक परिषद् उधना के वर्तमान कार्यकारणी सदस्य एटीडीसी उधना प्रभारी वैभव जी ढिलीवाल (A+) ने सूरत रक्तदान केंद्र में जाकर ब्लड डोनेट करके मानवता के इस कार्य में अपना सहयोग दिया। जरूरतमंद को सहयोग किया। तदर्थ धन्यवाद।
निवेदक
सुनील चण्डालिया उत्कर्ष खाब्या
अध्यक्ष मंत्री
तेरापंथ युवक परिषद् – उधना