आचार्य श्री महाश्रमण के सानिध्य में सूरत में होगा अपूर्व एवम् ऐतिहासिक 1111 वर्षीतप का पारणोत्सव

पूज्य प्रवर का हुआ अहमदाबाद में प्रवेश
दिनांक 11 तक प्रेक्षा विश्व भारती कोबा में बिराजेंगे
विशाल प्रेक्षाध्यान शिविर में सान्निध्य प्रदान करेंगे

राष्ट्रसंत महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमणजी अपनी धवल सेना के साथ गुजरात में पधार चुके हैं। दिनांक 19 फरवरी को अंबाजी के पास गुजरात की सीमा में प्रवेश हुआ। तत्पश्चात खेडब्रह्मा, सलाल, महुड़ी, विजापुर, माणसा, गांधीनगर आदि क्षेत्रों की पदयात्रा करते हुए दिनांक 9 मार्च को 13 कि. मि. की पदयात्रा कर पूज्य प्रवर ने अहमदाबाद में प्रवेश किया। आज आचार्य प्रवर प्रेक्षा विश्वा भारती कोबा पधारे, जहां पर अपने आराध्य के स्वागत में अहमदाबाद, सूरत सहित समग्र गुजरात से विशाल मानव समुदाय उमड़ पड़ा।
पूज्य आचार्य प्रवर अहमदाबाद में 29 मार्च तक अर्थात 21 दिन तक बिराजेंगे। प्रेक्षा विश्व भारती में आचार्य श्री (दिनांक 11 तक) त्रिदिवसीय प्रवास करेंगे एवं वहां पर आयोजित विशाल प्रेक्षाध्यान शिविर में मंगल सान्निध्य प्रदान करेंगे। अहमदाबाद के शाहीबाग, नवरंगपुरा, अमराईवाडी आदि विविध क्षेत्रों का प्रवास करने के बाद पूज्य आचार्य प्रवर दिनांक 30 मार्च को सूरत की तरफ विहार करेंगे।
दिनांक 21 अप्रैल को पूज्य प्रवर का सूरत में प्रवेश होगा। 4 मई तक पूज्य आचार्य प्रवर सूरत में विराजेंगे।दिनांक 21 को तेरापंथ भवन, पर्वत पाटिया में विराजेंगे। दिनांक 22 को वहां से विहार कर भगवान महावीर यूनिवर्सिटी वेसू पधारेंगे। जहां पर पूज्य श्री के सान्निध्य में दिनांक 23 अप्रैल को देशभर से उपस्थित 1111 वर्षी तप तपस्वी अपनी सुदीर्घ एवम् कठोर तपस्या का पारणा करेंगे। तेरापंथ धर्मसंघ में एक नये इतिहास का सृजन होगा जब एक साथ 1111 तपस्वी अपनी वर्षी तप की तपस्या का गुरु सन्निधि में पारणा करेंगे। यह तेरापंथ के लगभग 275 वर्षों के इतिहास की अद्वितीय एवं ऐतिहासिक घटना होगी। सूरत में आचार्य श्री के सान्निध्य में बुद्धिजीवी सम्मेलन, लेखक सम्मेलन, सर्वधर्म सम्मेलन सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाने की धारणा है। दिनांक 30 अप्रैल से 2 मई तक पूज्य प्रवर तेरापंथ भवन, उधना में त्रिदिवसीय प्रवास करेंगे। जहां पर आचार्य श्री के पाट महोत्सव के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

संकलन — अर्जुन मेड़तवाल

गुजरात प्रभारी — अणुव्रत विश्व भारती
मिडिया प्रभारी – तेरापंथी सभा, सूरत
आचार्य महाश्रमण प्र.व्य. समिति-सूरत