ATDC – UDHNA के अवलोकन हेतु पधारे मुनि श्री मोहजीत कुमारजी


दिनांक 09 मार्च 2023, गुरुवार को तेरापंथ युवक परिषद – उधना द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर – उधना पर मुनि श्री मोहजीत कुमारजी एवं सहवर्ती संत सेंटर का अवलोकन करने पधारे एवं अपने चरण कमलों द्वारा पगलिये करवायें, आपने ATDC के सभी विभाग X-RAY, पैथोलॉजी, सोनोग्राफी, होमियोपैथिक एवं दंत चिकित्सा विभाग का अवलोकन किया।

ATDC अवलोकन के पश्चात मुनि श्री ने युवाओं को विशेष ऊर्जा प्रदान करते हुए, इस सेवाकिय उपक्रम की प्रशंसा करते हुए फरमाया की गुरुदेव एवं हमारे आचार्यों द्वारा प्रेरित स्वास्थ्य संबंधित सुविचारों को हमारे सेंटर पर लगाकर आनेवाले सभी लाभार्थियों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रेरणा दे सके।

तेयुप उधना मंत्री उत्कर्ष खाब्या ने ATDC में पधारे मुनि मोहजीत कुमारजी एवं सहवर्ती संत के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की ।

तेयुप उधना से कोषाध्यक्ष एवं पूर्व ATDC प्रभारी भगवतीलाल हिरण एवं वर्तमान ATDC प्रभारी ललित चण्डालिया ने सभी विभागों की जानकारी दी एवं ATDC की अन्य शाखाओं के बारे में जानकारी दी। ATDC उधना प्रभारी वैभव ढीलीवाल ने परिषद् द्वारा रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत स्वास्थ्य जानकारी, डॉक्टर की जानकारी, लेब टेस्ट की जानकारी एवं जन-जन तक पहुँचने के लिए किए गए विशेष प्रयासों की जानकारी दी।

आज सेंटर पर सक्रिय कार्यकर्ता निलेश सिंघवी, महिला मंडल उधना उपाध्यक्ष एवं फिजियोथेरेपी सेंटर के प्रभारी श्रीमती महिमा चोरड़िया, सह मंत्री श्रीमती स्वीटी बाफना उपस्थित रहे।