
शासन माता कनक प्रभा जी की प्रथम पुण्यतिथि पर आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री परम प्रभा जी, साध्वी श्री विनीत प्रभा जी, साध्वी श्री श्रेयस प्रभा जी व साध्वी श्री प्रेक्षा प्रभा जी आदि ठाणा- 4के सानिध्य में श्रद्धा अर्पण का कार्यक्रम मनाया गया। मंगलाचरण के बाद महिला मंडल थामला ने गीतिका प्रस्तुत की,
उसके पश्चात शासन माता के सानिध्य में रही साध्वियों ने उदगार एवं संस्मरण की प्रस्तुति दी साथ ही कानोड़, अकोला ,फतेहनगर, मावली ,धोइंदा ,जावड,पलाना से पधारे हुए महानुभावो के साथ ही श्री धर्म चंद जी बडालमिया, श्री शांतिलाल जी कुमठ , श्री हरकलाल जी सि याल, हार्दिक व नैतिक जैन ,काव्या जैन ,निकिता सोनी ने शासन माता के व्यक्तित्व और कृतित्व को प्रस्तुत करते हुए
शासन माता के प्रति अपनी श्रद्धा भक्ति की अभिव्यक्ति दी ,साध्वी श्री परम प्रभा जी ने प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए शासन माता की गौरव गाथा का गुणगान किया संचालन -तेरापंथी सभा अध्यक्ष चाँदमल कुमठ ने किया
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा थामला