
MBDD कीट का विमोचन – तेयुप उधना
10 जुलाई 2022
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा साध्वी श्री लब्धिश्री जी ठाणा 5 के सानिध्य में
आगामी 17 सितंबर 2022 को पूरे विश्व में होने जा रहे *मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव* के कीट का विमोचन किया गया
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम तेयुप अध्यक्ष सुनील चंडालिया ने साध्वीश्री जी को MBDD की जानकारी देते हुए इस बार विश्व रिकॉर्ड के प्रयास के बारे में अवगत कराया ।
प्रवचन में पधारे हुए सभी श्रावकगण को कार्यक्रम की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में अभातेयुप सदस्य अरुण चंडालिया, तेयुप उधना निवर्तमान अध्यक्ष मनीष दक, अध्यक्ष सुनील चंडालिया, मंत्री उत्कर्ष खाब्या, उपाध्यक्ष हेमंत डांगी, सहमंत्री शैलेष बाफना, ज्ञानशाला प्रभारी मनोज बाबेल, समस्त कार्यकारिणी टीम एवं किशोर मंडल टीम ने कीट का विमोचन करते हुए I Support कार्ड, बुकलेट, ब्राउचर, टी शर्ट एवं स्टिकर उपस्थित श्रावक समाज को दिखाते हुए MBDD की जानकारी प्रेषित की ।