ATDC-गोडादरा पर प्रति गुरुवार नि:शुल्क शुगर एवं हिमोग्लोबिन चेकअप केम्प का शुभारंभ

तेरापंथ युवक परिषद द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर – गोडादरा पर *पैथोलॉजी विभाग* की सेवा का लाभ जन-जन तक पहुंचे उस उद्देश्य से संपूर्ण जुलाई माह में प्रति गुरुवार *नि:शुल्क शुगर एवं हिमोग्लोबिन चेकअप केम्प* का शुभारंभ किया गया।

जिसमें प्रथम केम्प में कुल *12 लाभार्थियों* ने नि:शुल्क चेकअप का लाभ लिया। चेकअप शिविर में तेयुप-उधना के ATDC गोडादरा प्रभारी सुनील काल्या ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

इस कैंप के आयोजन में उपाध्यक्ष हेमंत डांगी, सहमंत्री रौनक श्रीश्रीमाल, ATDC प्रभारी ललित चंडालिया, ATDC गोडादरा प्रभारी सुनील काल्या, MBDD प्रभारी हिमांक कुण्डलिया एवं ATDC उधना प्रभारी वैभव ढीलीवाल ने विशिष्ट श्रम एवं समय नियोजन कर संपादित किया।

इस केम्प के प्रचार प्रसार में प्रचार प्रसार प्रभारी रवि बोथरा का विशेष श्रम रहा ।