उधना– दिनांक 04 जुलाई 2022, सोमवार को आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धिश्री जी आदि ठाणा 5 ने श्री रमेश जी धाकड़ के निवास 101/102, साईं निवास, देना बैंक के पीछे, उधना गाम से विहार करके होम स्टूडियो, चौसठ जोगणीया माता मन्दिर के पास पधारे।
होम स्टूडियो से भव्य शोभा यात्रा का प्रारंभ प्रातः लगभग 10:00 बजे हुआ| वहाँ से शोभा यात्रा साउथ ज़ोन ऑफिस व तुलसी मार्ग होते हुए तेरापंथ भवन उधना पहुँची, समणी हँसप्रज्ञा जी एवं समणी हर्षप्रज्ञा जी साध्वी जी के स्वागत हेतु मौजूद रहे। साध्वी श्री लब्धिश्री जी आदि ठाणा 5 ने 10:21 की मंगल बेला में चातुर्मास हेतु तेरापंथ भवन उधना में मंगल प्रवेश किया।
भव्य शोभा यात्रा में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मण्डल, किशोर मण्डल, कन्या मण्डल, ज्ञान शाला परिवार उधना एवं समस्त श्रावक समाज ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
साध्वी श्री जी के चातुर्मासिक प्रवेश के शुभ अवसर पर स्वागत अभिनंदन के कार्यक्रम की शुभ शुरुआत साध्वी श्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से की गई। मंगलाचरण ज्ञानशाला परिवार द्वारा किया गया। स्वागत गीतिका का संगान महिला मंडल द्वारा किया गया। सभा अध्यक्ष – मंत्री, परिषद अध्यक्ष – मंत्री व महिला मंडल अध्यक्ष – मंत्री ने सभी साध्वीवृन्द् की जीवनी एक कविता के रूप मेें श्रावक समाज के समक्ष प्रस्तुत की, इस कविता में उधना की विशेषताएं भी सम्मिलित की गई। सूरत क्षेत्र से पधारे हुए कॉर्पोरेटर व आस पास की सभा संस्थाओं से पधारे हुए गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद एवं महिला मंडल के पधाधिकारियो द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन सभा मंत्री सुरेश जी चपलोत ने किया। अंत में आभार पुखराज जी हिरण ने किया।

तेरापंथ युवक परिषद् उधना