जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम – तेयुप चलथान

जैन संस्कार विधि से जन्मोत्सव

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् चलथान द्वारा चलथान निवासी तेयुप चलथान सह मंत्री संजय बड़ोला के यहां तारीख 04.07.2022 सुबह 09.00 बजे उनकी धर्मपत्नि श्रीमति स्नेहा बड़ोला के 38 वे जन्मोत्सव का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से पूर्ण किया गया। संस्कारक श्री ज्ञान दुगड़ ने संस्कार प्रभारी भाविक बाबेल तथा संस्कार सह प्रभारी निर्मल दक के सहयोग से जैन मंत्रोच्चार के द्वारा कार्यक्रम संपादित किया। तेयुप चलथान अध्यक्ष राकेश दक ने बताया की अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् की 351 शाखाएं पूरे देश और विदेश मे जैन संस्कार विधि जन जन की विधि बने इस ओर प्रयासरत है।
जैन संस्कार विधि वर्तमान समय की मांग है। इसमे बाहरी आडंबर, फिजूलखर्ची एवं हिंसा के अल्पीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाता है। आपके परिवार में आने वाले किसी भी मांगलिक प्रसंग को सादगी से जैन मंत्रोच्चार के साथ मनाया जाने वाला यह महनीय उपक्रम है। इस माध्यम से संस्कारक जैन मान्यताओ को भी जन जन तक पहुचाने का कार्य करते है। संस्कारक श्री ज्ञान दुग्गड ने उपस्थित परिवार जन को आशीर्वाद के रूप में मंत्र सुनाकर उनसे वर्ष भर के लिए संकल्प ओर त्याग करवाये । कार्यक्रम में तेयूप अध्यक्ष श्री राकेश दक, मंत्री श्री बिपीन पितलिया, सेवा सहप्रभारी कमलेश बीरानी सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की । श्रीमति स्नेहा बड़ोला ने कहा की जीवन में पहली बार जैन संस्कार विधि से जन्मदिवस मनाने का अवसर मिला है । में सभी से आह्वान करती हु की आपके घर में कोई भी मांगलिक कार्यक्रम हो उसे जैन संस्कार विधि से मनाने का लक्ष्य रखे । श्री संजय बडोला ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्कारक एवम तेयुप चलथान का आभार व्यक्त किया। ये सारी जानकारी परिषद मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी।