13वी साधारण सभा में हुआ 17 सितंबर 2022 को होने वाले WORLD BIGGEST MBDD के बेनर का अनावरण – तेयुप चलथान
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित मानव सेवा निमित 17 sep 2022 को अभातेयुप स्थापना दिवस एवम भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के जन्मोत्सव पर world biggest megha blodd डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है । जिसके बेनर का अनावरण आज तेरापंथ युवक परिषद चलथान ने अपनी 13 वी वार्षिक साधारण सभा के दिवस पर सांय 7 बजे किया । तेरापंथ युवक परिषद चलथान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने कहा की तेयुप चलथान 17 sep 2022 के दिन 4 जगह रक्तदान शिविर का आयोजन 700 यूनिट के लक्ष्य के साथ करेगी । बेनर अनावरण कार्यक्रम में सभा , महिला मंडल,युवक परिषद,अणुव्रत समिति समेत अन्य संस्था के पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे । विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी।