तेरापंथ युवक परिषद उधना सत्र 2022-23 नवगठित टीम का शपथ ग्रहण समारोह

12 जून 2022 रविवार। तेरापंथ युवक परिषद् उधना सत्र 2022 – 23 की नवगठित टीम का शपथ ग्रहण समारोह *साध्वी श्री लब्धि श्री जी ठाणा 5* के सान्निध्य में संस्कार निर्माण शिविर के पांचवा दिन एवं उधना सभा के साथ शपथ ग्रहण समारोह के तेरापंथ भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुभ शुरुआत साध्वीश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र द्वारा की गई।

तेरापंथ युवक परिषद् उधना के नव मनोनीत अध्यक्ष सुनील चण्डालिया ने स्वागत वक्तव्य देते हुए अपनी नवगठित टीम की घोषणा की। तत्पश्चात तेयुप उधना के निवर्तमान अध्यक्ष मनीष दक ने नव मनोनीत अध्यक्ष सुनील चंडालिया, मंत्री उत्कर्ष खाब्या, पदाधिकारी एवं नवगठित टीम के सभी कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के सहमंत्री अनिल चण्डालिया, उधना सभा के नवमानोनित अध्यक्ष बसंतीलाल नाहर, तेयुप उधना के निवर्तमान अध्यक्ष मनीष दक, महिला मंडल अध्यक्षा जस्सू बाफना ने तेयुप अध्यक्ष सुनील चंडालिया एवं उनकी टीम के सफलतम कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं मंगलकामनाएं प्रेषित की। साध्वी श्री लब्धि श्री जी ने नव मनोनीत टीम को प्रेरणा देते हुए कहां युवकत्व हमेशा जागृत रहे । सभी संघ का अच्छा काम करें। कार्यक्रम के अंत में तेरापंथ युवक परिषद् उधना के मंत्री उत्कर्ष खाब्या ने कार्यक्रम में पधारे सभी सभा संस्था के पदाधिकारीगण महानुभावों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। आज के इस कार्यक्रम में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा, ABTYP सदस्य, उधना सभा, तेरापंथ महिला मंडल उधना, अणुव्रत समिति, किशोर मंडल, कन्या मंडल, ज्ञानशाला परिवार, TPF परिवार एवं उधना श्रावक समाज के सदस्यों की उपस्थिति रही।

🙏🙏🙏
*तेरापंथ युवक परिषद् उधना*

2 thoughts on “तेरापंथ युवक परिषद उधना सत्र 2022-23 नवगठित टीम का शपथ ग्रहण समारोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *