जैन संस्कार विधि से शुभ विवाह

 

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, उधना द्वारा उधना निवासी स्व श्री कंवरलाल जी नोलखा की सुपुत्री सौ.का. सीमा नोलखा का शुभ विवाह श्रीमान हिमत जी तातेड़ के सुपुत्र चि. सुनील कुमार तातेड़ संग जैन संस्कार विधि से दिनांक 21 अप्रैल 2022 गुरुवार सुबह 11 बजे ग्रीन विक्ट्री के बैंकट होल अलथान, सूरत में वर-वधु एवम् दोनों पक्षों के परिवारजनो की प्रमाण पत्र पर लिखत सहमति से सम्पन कराया।

संस्कारक श्री मिश्रीमल नंगावत , श्री संजय बोथरा,श्री सुनील चंडालिया ने विवाह की सभी रश्में मंगल मंत्रोच्चार एवं सम्पूर्ण विधि का विवेचन करते हुये जैन संस्कार विधि से सम्पन्न करवाई।

 

इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष श्री मनीष दक ने वैवाहिक कार्यक्रम को जैन संस्कार विधी से सम्पादित करने पर परिवार का आभार प्रकट किया मंत्री श्री गौतम आंचलिया,संगठन मंत्री श्री महेन्द्र रांका की उपस्थित में वर-वधु को आर्शीवचन प्रदान करते हुए मंगल भावना पत्रक दोनों परिवारो को भेंट किया। इस अवसर पर उपस्थित स्वजनों ने जैन संस्कार विधि की प्रशंसा करते हुए सराहना की।

2 thoughts on “जैन संस्कार विधि से शुभ विवाह 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *