अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

रूपांतरण शिल्पशाला ध्यान

दिनांक – 12/4/22

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल लाडनूं द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन ऋषभ द्वार में सेवा केन्द्र व्यवस्थापिका साध्वी श्री प्रबल यशा जी के सानिध्य में हुआ । नवकार महामंत्र के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत हुई । पहला चरण रूपांतरण शिल्पशाला ध्यान के साथ शुरू हुआ। साध्वी श्री प्रबल यशा जी ने ध्यान के ऊपर प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। साध्वी श्री सुयश प्रभा जी ने दस दान पुरानी ढाल का पुनरावर्तन कर विवेचन प्रस्तुत किया।

कार्यशाला के दूसरे चरण में महिला दिवस का प्रोग्राम प्रारंभ हुआ। समर्पिता गीत पर संगीतमय प्रस्तुति महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रस्तुत की गई । अध्यक्षा प्रीति जी जैन द्वारा आए सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए महिला दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए । मुख्य वक्ता के रूप में प्रभा बेगवानी जो कि सरकारी टीचर हैं व महिमा जी जैन जो जैन विश्व भारती यूनिवर्सिटी में लाइब्रेरियन है उनका स्वागत किया गया और उन्होंने भी अपने अनुभव सभी के साथ साझा किए । की किस तरह वो संघर्ष करके आज इस मुकाम पर पहुंची हैं ।महिला दिवस पर प्रेरणा सम्मान -कुसुम जी सुराणा को दिया गया जिन्होंने single parent रहते हुए आत्मविश्वास और स्वालंबन से अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाया है । प्रथम साध्वी प्रमुखा सरदार सती पर नाटक द्वारा भाव अभिव्यक्ति महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रस्तुत किया गया । प्रचार प्रसार मंत्री राजश्री भूत ओड़िआ ने अपनी बेटी डॉक्टर प्रगति जैन बारे में बताया कि कितने कष्टों का सामना कर उन्होंने पीएचडी की उपाधि हासिल की । कार्यकारिणी सदस्य सुनीता वैद ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी ।कार्यसमिति सदस्य हेमा मोदी ने अपने विचार प्रकट किए हैं सभी आगंतुकों काआभार मंत्री नीता नाहर ने किया ।

कार्यक्रम का सफल संचालन कोषाध्यक्ष सुमन जी नाहटा ने किया ।

3 thoughts on “अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल लाडनूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *