PRESS NOTE–सादर प्रकाशनार्थ

वैश्विक समस्याओं के समाधान में भगवान महावीर के सिद्धांत आज भी परम मार्गदर्शक हैं — प्रवक्ता उपासक अर्जुन मेड़तवाल

 

ओलपाड में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

ऊर्जा मंत्री श्री मुकेश भाई पटेल रहे उपस्थित।

 

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का भव्य आयोजन ओलपाड़ में किया गया।

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ समाज एवं वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज के संयुक्त तत्वावधान में विशाल शोभा यात्रा का भी आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा ओलपाड के मुख्य मार्ग, मुख्य बाजार एवं जैन मंदिर होते हुए महावीर भवन में पहुंचकर विशाल धर्मसभा के रूप में परिवर्तित हुई। जिसमें गुजरात सरकार के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री श्री मुकेश भाई पटेल भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर आचार्य श्री महाश्रमण जी के अनुयायी प्रवक्ता उपासक श्री अर्जुन जी मेड़तवाल एवं श्री कांतिभाई मेहता ने मार्गदर्शन देते हुए भगवान महावीर के जीवन दर्शन एवं उनके सिद्धांतों की वर्तमान में प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला।

प्रवक्ता उपासक श्री अर्जुन जी मेड़तवाल ने कहा – भगवान महावीर अहिंसा के प्रखर पुरस्कर्ता थे। जीव मात्र के प्रति उनकी अहिंसा एवं करुणा की भावना, अनेकांत वाद एवं अपरिग्रह के सिद्धांत अनुपम एवं अद्वितीय हैं। उनके यह सिद्धांत आज भी विश्व की सभी समस्याओं का समाधान करने में सक्षम हैं और जन-जन के लिए परम मार्गदर्शक हैं।

 उपासक श्री कांतिभाई मेहता ने भगवान महावीर द्वारा प्रबोधित अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह के सिद्धांतों को जीवन में उतारने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा – इन सिद्धांतों को जीवन में उतारने से पर्यावरण सहित अनेक समस्याओं का सुखद समाधान हो सकता है। उन्होंने मधुर गीतिका के द्वारा सभी का मन मोह लिया।

गुजरात के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री श्री मुकेश भाई पटेल ने अपने वक्तव्य में जैन समाज की धर्म भावना एवं अहिंसा दृष्टि की सराहना की। उन्होंने सुखमय जीवन के लिए भगवान महावीर के आदर्शों को आत्मसात करने का अनुरोध किया।

तेरापंथी सभा, ओलपाड़ के अध्यक्ष श्री भेरूलाल जी दक, वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज के अध्यक्ष श्री राकेश जी बम्की, श्री मेवाड़ ओसवाल साजनान समाज के अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी मेहता आदि कार्यकर्ताओं ने प्रासंगिक प्रस्तुति करते हुए पधारे हुए अतिथियों का सम्मान किया।

कार्यक्रम एवं शोभायात्रा में तेरापंथ एवं वर्धमान स्थानकवासी समाज के महिला मंडल, कन्या मंडल व युवक परिषद् के सदस्यों ने भी बड़े उत्साह से भाग लिया।

 

संकलन — अर्जुन मेड़तवाल

उपासक प्रभारी , तेरापंथी सभा, उधना (सूरत)

 

पूर्व प्रिन्ट मीडिया विभाग प्रमुख

अणुव्रत महासमिति, नई दिल्ली

 

दिनांक : 14-4-2021

 

 

3 thoughts on “वैश्विक समस्याओं के समाधान में भगवान महावीर के सिद्धांत

  1. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *