अध्यात्म और आनंद से सराबोर चार दिन, अर्हम फ़ेस्ट 2022

पंडित टोडरमल स्मारक ट्रस्ट द्वारा, गुरुवार, 14 अप्रैल,, 2022 से रविवार, 17 अप्रैल, 2022 तक बापू नगर स्थित श्री टोडरमल स्मारक भवन में अर्हम फ़ेस्ट 2022 आयोजित किया जा रहा है। यह पहली बार है जब नयी पीढ़ी को आकर्षित करने व उनमे अध्यात्म के प्रति रुचि जागृत करने हेतु अर्हम फ़ेस्ट का आयोजन हो रहा है। नए अभिनव तरीकों से कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन जिसमे देश-विदेश से सैकड़ों की सहभागिता प्राप्त होगी। इस आयोजन में 4 दिन तक सांस्कृतिक, धार्मिक एवं जयपुर की विरासत का ज्ञान मिलेगा।

 

कार्यक्रम में आने वाले प्रतिभागियों को विभिन्न तरीकों से जैन धर्म की विरासत के बारे में जानने के लिए कई अवसर दिए जाएंगे। महावीर जयंती पर निकलने वाले जुलूस में सहभागिता का अवसर मिलेगा, बालक महावीर का भव्य पालना झूलन, कई जैन युवा विद्वानों से मिलने का मौका मिलेगा, जयपुर के कई विरासत स्थल जैसे चूलगिरी, हवामहल, जल महल आदि की यात्रा करवाई जाएगी, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान् डॉ. हुकमचंदजी भारिल्ल से मिलने का मौका मिलेगा, प्राचीन हस्तलिखित ग्रंथो को देखने एवं दर्शन करने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 15 अप्रेल को बिरला ऑडिटोरियम में “भरत का अंतर्द्वंद्व” नाटक का भव्य मंचन जिसकी प्रस्तुति निर्देशक तपन भट्ट एवं टीम द्वारा की जाएगी।

2 thoughts on “अध्यात्म और आनंद से सराबोर चार दिन, अर्हम फ़ेस्ट 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *