जैन संस्कार विधि के. बढ़ते चरण उधना

जैन संस्कार विधि से पगड़ी दस्तूर कार्यक्रम

 

चांदरास निवासी उधना प्रवासी वरिष्ठ श्रावक श्री भेरुलाल जी भलावत (चक्षुदाता) का निधन 29 मार्च 2022 हुआ। भलावत परिवार में पगड़ी दस्तूर का कार्यक्रम 4 अप्रैल 2022 को जैन संस्कार विधि से तेरापंथ युवक परिषद, उधना ने सम्प्पन करवाया।

  कार्यक्रम में संस्कारक के रूप में श्री संजय बोथरा,श्री नेमीचंद कावड़िया,श्री जसवंत डांगी ने सामुहिक नमस्कार महामंत्र उच्चारण से कार्यक्रम की मंगल शुरुआत की। तत्पश्चात संस्कारको द्वारा लोगग्स पाठ, महावीर स्तुति ;नवग्रह; ग्रहशांति मंत्र मंगल भावना आदि विविध मंगल मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

परिषद अध्यक्ष श्री मनीष दक ने परिवार को मंगल भावना यंत्र भेट किया व आभार प्रकट किया। संस्कारक श्री नेमीचंद कावड़िया ने वरिष्ठ पुत्र श्री रतनलाल जी भलावत के मंत्रोच्चार के साथ पगड़ी बांधी व आशीर्वाद मंत्र व मंगल पाठ सुना कर कार्यक्रम संपन्न करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *