तारीख 26.3.2022 शनिवार के रोज तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा मात्र रुद्रा साध्वी श्री कनक प्रभा जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए एक भव्य भक्ति संध्या एक शाम शासन माता के नाम का आयोजन किया गया | यह आयोजन तेरापंथ भवन उधना में रखा गया | इस भक्ति संध्या में पीपाड़ा सिस्टर सोनल जी एवं हेमलता जी द्वारा अपने सुरीले एवं भक्ति रस मिश्रित शुरू से शासन माता को समस्त तेरापंथ समाज उधना की ओर से श्रद्धा कुसुम अर्पित किए | इस भक्ति संध्या में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के युवा अध्यक्ष श्रीमान पंकज जी डागा मंत्री श्री पवन जी मंडोत उपाध्यक्ष श्री जयेश जी मेहता उधना तेरापंथ युवक परिषद प्रभारी दिनेश जी बुरड एवं कई और कार्यकारिणी सदस्य जुड़े| साध्वी श्री लब्धि प्रभाजी थाना 5 एवं साध्वी श्री सम्यक प्रभाजी थाना 4 और सहयोगी साध्वी साध्वी ओने अपनी स्वरचित गीतिका ओसे शासन माता को श्रद्धांजलि दी | कार्यक्रम का मंच संचालन श्री महेंद्र जी राका एवं विकास जी कोठारी जी द्वारा किया गया कार्यक्रम की शुभ शुरुआत नमस्कार महामंत्र एवं मंगलाचरण से की गई उधना तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्रीमान मनीष जी दक ने अध्यक्षीय व्यक्ति अव्य दीया और पधारे हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया | श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा उधना के अध्यक्ष पारस जी बाफना एवं महिला मंडल अध्यक्षा श्री जसू जी बाफना ने भी अपने भावों की अभिव्यक्ति परीक्षित की | कार्यक्रम में आए हुए सभी मेहमानों की उपस्थिति देखने लायक थी | सुश्री सोनल जी पीपाड़ा एवं हेमलता जी द्वारा दी गई भजनों की प्रस्तुति ने सभी मेहमानों को मंत्र मुक्त कर दिया |

 

तेयूप कार्यकर्ता श्री उत्कर्ष जी श्री अमित जी एवं वैभव जी द्वारा फेसबुक लाइव कर देश के विभिन्न जगहों से भक्तों तक भक्ति का प्रसारण किया गया | आए हुए मेहमानों की संख्या देखकर तेयूप उधना के कार्यकर्ता ओकि मेहनत सराहनीय लग रही थी | इस कार्यक्रम के आयोजन में अध्यक्ष श्री मनीष जी दक , मंत्री श्री गौतम जी आचलय , पूर्व अध्यक्ष संजय जी बोथरा, इस कार्यक्रम के संयोजक श्री महेंद्र कोठारी जी, स्वप्निल जी कोठारी , विकास जी गांधी एवं निलेश जी सिंघवी का अथक श्रम रहा | आभा तेयूप अध्यक्ष द्वारा स्वरचित भजन की प्रस्तुति भी अति मोहनिय थी | कार्यक्रम की मध्यस्था मैं दानवीर भामाशाह का सम्मान किया गया| रात्रि 1:00 बजे तक यह भजन संध्या चली | तेयूप भजन मंडली उधना एवं तेयूप के मानव जी ने अपनी प्रस्तुति दी कार्यक्रम के अंतिम चरण मैं पीपाड़ा सिस्टर ने तेयूप उधना के लिए अपनी भावना ए प्रेषित की कार्यक्रम के अंत में स्वप्निल जी द्वारा आभार प्रकट किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *