MBBD के तहत 115 यूनिट रक्त एकत्रित- उधना

 

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की तत्वधान में तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा दिनांक 3 अप्रैल 2022 रविवार को 5 जगह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,

              इस अवसर पर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के राष्ट्रीय सह संयोजक सौरव जी पटावरी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर मार्गदर्शन प्रदान कराया।ब्लड डोनेशन कैंप में यूथ फॉर गुजरात के अध्यक्ष जिग्नेश भाई पाटिल, कॉपोरेटर विनोद भाई पाटिल व नरपत सिंह जी ने अपनी सहभागी दर्ज कराई

                     अध्यक्ष मनीष दक ने सभी रक्त दाताओं एवं सूरत रक्तदान ब्लड बैंक शिविर रक्तदान ब्लड बैंक, सरदार वल्लभभाई ब्लड बैंक एवं सभी युवाशक्ति काआयोजन को सफल में अपना योगदान प्रदान करने के लिये आभार प्रकट किया |

One thought on “MBBD के तहत 115 यूनिट रक्त एकत्रित- उधना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *