जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण उधना

 

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा भेस्तान(उधना) प्रवासी श्री गौरव जी महेता के नूतन प्रतिष्ठान अरिहंत मोबाईल शॉप का 1/04/2022 शनिवार चैत्र नव वर्ष को नूतन प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से सम्पन्न करवाया।

 कार्यक्रम मैं संस्कारक संजय बोथरा व जसवंत डांगी ने लोग्गस पाठ , गृह शांति,नवगृह,पाश्व स्तुति, मंगल भावना आदी मंगल मंत्रोच्चार से प्रतिष्ठान का शुभारंभ विधीवत सम्पन करवाया।

तेयुप अध्यक्ष मनीष दक ने मंगल भावना यंत्र*भेट किया और जैन संस्कार विधि के बारे में बताते हुए परिवार का आभार ज्ञापन किया। तत्पश्चात मंगलपाठ व त्याग प्रत्याख्यान के साथ कार्यक्रम संम्पन हुआ !

One thought on “जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण उधना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *