सादर जय जिनेंद्र

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में दिनांक 26व 27 मार्च 2022 ( शनिवार व रविवार) तेरापंथ युवक परिषद ने दो दिवसीय कार्यक्रम किए जिसमें 26मार्च 2022 शनिवार के दिन गुरु इंगित की आराधना करते हुए शाम को 7 से 8 बजे तेरापंथ भवन उधना में सामायिक का विशेष आयोजन किया गया जिसमें अभातेयुप से राष्ट्रीय अध्य्क्ष श्री पंकज जी डागा, उपाध्यक्ष श्री ,महामंत्री जी व शाखा प्रभारी जी सहित पूरी अभातेयूप की टीम के महानुभाव व उधना का पूरा श्रावक श्राविका समाज सहित तेयुप उधना व किशोरमण्डल की विशेष गरिमामय उपस्थिति रही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सयोंजक जसवन्त जी डांगी व महेन्द्र जी कोठारी का विशेष श्रम रहा उनके मार्गदर्शन में सभी कार्यकारणी सदस्यो ने पूरे लगभग 700 से 800 परिवार में फोन करवाये ओर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आहवान किया जिससे करीब 250 सामयिक हुवी जिसमे पूरी टीम का व किशोरमण्डल का बहुत बहुत आभार मानता हूं आप सभी आगे भी इसी तरह साथ देते रहे

5 thoughts on “अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में दिनांक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *