आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर भेस्तान में डेंटल केयर का भव्य शुभारंभ अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का महनीय सेवाकीय उपक्रम डायग्नोस्टिक सेंटर एवं डेंटल केयर, अभातेयुप की 351 शाखा परिषदों में सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान रखने वाली तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा संचालित एटीडीसी भेस्तान में दिनांक 26 मार्च 2022, शनिवार राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा, उपाध्यक्ष जयेश मेहता, महामंत्री पवन डागा,मुख्य अतिथि विवेकभाई पटेल (विधायक – उधना विधानसभा ), छोटूभाई पाटिल कन्वीनर (उधना विधानसभा), स्थानीय कॉरपोरेटर, अभातेयुप सदस्यों एवं गणमान्य श्रावक समाज की उपस्थिति में
तेयुप उधना द्वारा भेस्तान में संचालित एटीडीसी में एक नव सोपान डेंटल केयर सेंटर का भव्य शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय, मुख्य अतिथि महोदय एवं डेंटल केयर के विशिष्ट आर्थिक सौजन्य प्रदाता महावीरजी भरतजी मेडतवाल परिवार के कर कमलों द्वारा जैन संस्कार विधि से संस्कारको द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधिवत संपन्न करवाया गया।तत्पश्चात मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता करने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय पंकज डागा, मुख्य अतिथि महोदय विवेक भाई पटेल, अभातेयुप प्रबंधन मंडल , तेरापंथी सभा उधना के अध्यक्ष पारसमल बाफना, शाखा प्रभारी दिनेश बुरड, एटीडीसी राष्ट्रीय प्रभारी अर्पित नाहर, छोटूभाई पाटिल को एटीडीसी प्रभारी ललित चंडालिया ने स्टेज पर आमंत्रित किया।सर्वप्रथम उधना तेयुप अध्यक्ष मनीष दक ने अपने स्वागत वक्तव्य मे राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रबंधन मंडल , विशेष अतिथि महोदय, आर्थिक सौजन्य प्रदाता समस्त सहयोगी परिवारो उधना,भेस्तान एवं आसपास के क्षेत्रों से समागत समस्त श्रावक समाज का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए विचार व्यक्त किए। तेरापंथी सभा उधना के अध्यक्ष पारसमल बाफना एवं तेरापंथी महासभा के सहमंत्री से अनिल चंडालिया ने अपने विचार व्यक्त किए। भाजपा नेता छोटूभाई पाटिल ने अभातेयुप के नेतृत्व में भारत भर एवं उधना के आस-पास के स्लम क्षेत्रों में तेयुप उधना द्वारा किए जा रहे सेवाकिय प्रवृत्ति के लिए धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया तथा सरकार और अपनी ओर से सदैव सहयोग की बात रखी ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय पंकज डागा ने अपने जोशीले वक्तव्य में तेयुप उधना द्वारा किए जा रहे सेवा संस्कार संगठन के त्रिआयामी कार्यक्रमो की प्रशंसा करते हुए, युवाशक्ति को समाज एवं संस्कारों से जुड़ने की प्रेरणा देते हुए शुभ भविष्य की मंगलकामना की। इस एटीडीसी सेंटर में नित नए सोपान की अभिवृद्धि हो ऐसी शुभ मंगल मंगल कामना प्रेषित की। डेंटल केयर के उद्घाटन समारोह की समस्त तैयारियों में एटीडीसी प्रभारी ललित चंडालिया, एटीडीसी सहप्रभारी रोनक श्रीश्रीमाल, जिम्मी पितलिया प्रचार प्रसार प्रभारी वैभव ढिलीवाल,सह प्रभारी कमलेश दुग्गड, समस्त कार्यकारिणी, प्रबंधन मंडल, निवर्तमान अध्यक्ष अरुण चंडालिया तथा पूर्व अध्यक्ष संजय बोथरा का विशेष श्रम रहा।इस शुभारंभ के साथ ही एटीडीसी भेस्तान को कुछ नवीन स्वरूप प्रदान कराते हूऐ आचार्य श्री तुलसी से सम्बन्धित ऐतिहासिक घटनाओं को जनसाधारण से रुबरु करवाने का प्रयास किया गया।कार्यक्रम का कुशल संचालन एटीसीसी प्रभारी ललित चंडालिया ने किया।अंत में आभार एटीडीसी सहप्रभारी जिम्मी पितलिया ने किया।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.