सीपीएस ग्रेजुएशन सेरेमनी – तेयुप चलथान
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित एवं तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा आयोजित सीपीएस कार्यशाला के अंतिम दिन अभातेयुप राष्टीय अध्यक्ष श्री पंकज डागा की अध्यक्षता में दोपहर 1.30 बजे तेरापंथ भवन चलथान में सीपीएस ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया । स्टेज प्रोटोकाल विकेश दक द्वारा किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत तेयूप चलथान द्वारा विजय गीत संगान के साथ हुई । राष्टीय अध्यक्ष श्री पंकज डागा ने सभी को श्रावक निष्ठा पत्र का वांचन करवाया । अभातेयुप राष्टीय महामंत्री श्री पवन मांडोत की गरिमामयी उपस्थिति रही । पूरे कार्यक्रम का संचालन आप श्री द्वारा किया गया । सीपीएस कार्यशाला चलथांन में ट्रेनर के रूप में सेवाए देने वाले अभातेयुप सीपीएस नेशनल ट्रेनर श्रीमति रक्षा मांडोत एवम अभातेयुप सीपीएस जोनल ट्रेनर श्री गणेश बंब ने आज सीपीएस कार्यशाला में जुड़े 30 संभागीयो की प्रस्तुति पर उनमें से 5 विशिष्ठ सम्भागीयो के नाम का चयन किया ।
जिनको तेयुप चलथान द्वारा पुरुस्कृत किया गया । अभातेयुप सीपीएस राष्टीय सहप्रभारी श्री कुलदीप कोठारी ने अपने सुंदर भावो की अभिव्यक्ति दी । कार्यक्रम में तेयुप चलथान शाखा प्रभारी श्री सुनील चंडालिया ,अभातेयुप सदस्य श्री सौरभ पटावरी ,श्री प्रकाश छाजेड़ ,श्री मनीष मालू ,श्री अर्पित नाहर ,श्री विकास मुनोत ,श्री प्रवीण बेताला ,jtn साथी श्री पवन फुलफगर ,तेरापंथ सभा चलथान अध्यक्ष श्री सोहनलाल बाबेल ,वरिष्ठ श्रावक श्री तेजमल नौलखा ,
सभा मंत्री श्री सुरेश पितलिया सहित अनेक पदाधिकारीगण ,तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती मीना नौलखा एवम टीम ,नवसारी से गणमान्य जन, तेयुप चलथान परामर्शक एवम साथीगण उपस्थित रहे । आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री दीपक खाब्या ने किया । कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी ।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.