वी क्लब जसोल बालोतरा द्वारा मनाया होली फाग महोत्सव का आयोजन
जसोल – वी क्लब जसोल बालोतरा के तत्वावधान में स्थानीय आईनाथ गौशाला बालोतरा में गायो को गुड व हरा चारा खिलाया गया। साथ ही क्लब सदस्य द्वारा रंग बिरंगे गुलाल से होली खेली गई।
क्लब अध्यक्ष चंद्रा बालड व सचिव रेखा डोसी चोपड़ा ने बताया होली एक ऐसा रंग बिरंगे कलर का त्यौहार है, जिसमें सभी वेर भाव भूलकर आपस में एक दूसरे को गुलाल लगाए।
आपस में गले मिलकर खुशियां मनाए
होली हमेशा गुलाल से ही खेले इस होली महोत्सव में क्लब सदस्य अध्यक्ष चंद्रा बालड़, सचिव रेखा डोसी चोपड़ा, कोषाध्यक्ष भागवती मांनधना, प्रमीला सालेचा, यशोदा बालड, रितु जिन्दल, प्राची मेहता, राखी सुखनानी स्वेता सालेचा, भावना गोगड़, खुशबू आदि क्लब सदस्य उपस्थित थे।
However, about 30 of patients acquire tamoxifen resistance and relapse in the disease 1 priligy 30mg
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?