PRESS NOTE–सादर प्रकाशनार्थ
शुचिता, सेवा, श्रद्धा और समर्पण के सहारे “शासनमाता” कनक प्रभा जी सफलता के शिखर पर पहुंचे — साध्वी श्री लब्धि श्री जी
गुजरात के गृह राज्य मंत्री श्री हर्ष संघवी ने उपस्थित रहकर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की
महा तपस्वी शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमण जी की शु शिष्या साध्वी श्री लब्धि श्री जी के सान्निध्य में “शासन माता” साध्वी प्रमुखा श्री कनक प्रभा जी की स्मृति सभा तेरापंथ भवन सिटीलाइट में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, सूरत के तत्वावधान में आयोजित हुई। जिसमें गुजरात राज्य के गृहमंत्री श्री हर्ष संघवी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपने मंगल उद्बोधन में साध्वी श्री लब्धि श्री जी ने कहा — तेरापंथ धर्म संघ के इतिहास में “शासन माता” अलंकरण प्राप्त करने वाली महाश्रमण साध्वी प्रमुखा श्री कनक प्रभा जी का जीवन चिरकाल तक हमें प्रेरणा देता रहेगा। वह अपने गुरु के प्रति हमेशा नतमस्तक रहते। Pथथुगुरु चरणों में उनकी श्रद्धा और समर्पण अद्वितीय था। वे शासन के लिए तपती और खपती रहीं।उनका जीवन मोती जैसा निर्मल और दीपशिखा जैसा दीप्तिमान था। उनकी शुुचिता, सेवा, श्रद्धा और समर्पण ने उन्हें सफलता के शिखर पर पहुंचाया। निरंतर पुरुषार्थ द्वारा उन्होंने अपने जीवन के प्रत्येक क्षण को सार्थक बना दिया। उन्होंने साध्वी संघ को जिस ऊँचाई पर पहुँचाया वह अतुलनीय है।उनके विचार में समता की सरिता और ममता की मंदाकिनी सतत प्रवाह मान रहती थी।
साध्वी श्री हेमजी ने बताया – साध्वी प्रमुखा जी समग्र धर्म संघ की माता थी। उन्होंने गण का गौरव बढ़ाया और शासन की सौरभ फैलाई। उनका मन गंगोत्री के समान निर्मल था वह त्याग तपस्या और तेजस्विता की प्रतिमूर्ति थे।
साध्वी श्री आराधना श्री जी ने कहा – साध्वी प्रमुखा जी का वात्सल्य प्रत्येक को आनंद से सरबकरता था उनकी निश्रा में पहुंचने वाला प्रत्येक आदमी अपने कष्टों और दुखों को भूल जाता था।उन्होंने साध्वी प्रमुखाजी के साथ घटित अपने सुखद संस्मरण की भावनाऍ प्रस्तुति की। साध्वी श्री जिज्ञासा प्रभा जी एवं आलोकप्रभा जी ने भी शाब्दिक भावांजलि अर्पित की।
राज्य गृह मंत्री श्री हर्ष संघवी ने कहा –साध्वी प्रमुखा श्री कनक प्रभा जी ने तेरापंथ धर्म संघ के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके महाप्रयाण से न केवल जैन समाज की अपितु संपूर्ण मानव समाज की अपूरणीय क्षति हुई है। तेरापंथी सभा सूरत के अध्यक्ष श्री हरीश जी कावड़िया ने साध्वी प्रमुखा जी का गुणानुवाद किया ।डॉ. निर्मल जी चौरडिया, महासभा सहमंत्री श्री अनिल जी चंडालिया, अणुव्रत महासमिति के पूर्व अध्यक्ष श्री डालचंद जी कोठारी, चंपक भाई मेहता बालू भाई पटेल अर्जुन जी मेड़तवाल, उपाध्यक्ष गौतम जी बाफना, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती राखी बैद आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उधना भजन मंडली ने श्रद्धांजलि गीत का संगान किया। कार्यक्रम का संचालन तेयुप.मंत्री श्री अभिनंदन गादिया ने किया।
संकलन — अर्जुन मेड़तवाल
उपासक प्रभारी , तेरापंथी सभा, उधना (सूरत)
पूर्व प्रिन्ट मीडिया विभाग प्रमुख,
अणुव्रत महासमिति, नई दिल्ली
दिनांक : 21-3-2021
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://accounts.binance.com/fr-AF/register?ref=JHQQKNKN