सुरत- तेरापंथ महिला मंडल द्वारा आध्यात्मिक अनुष्ठान

शासन माता मातृहृदया साध्वी प्रमुखा श्रीकनक प्रभा जी चरणों में भावप्रणत श्रद्धांजलि। पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी के निर्देश मैं साध्वी श्री लब्धि श्री जी के सानिध्य में पांच दिवसीय आध्यात्मिक अनुष्ठान तेरापंथ भवन सूरत में सामुहिक रुप से किया गया। जिसमें गृह मंत्री हर्ष संघवी तथा सभा के ट्रस्टी श्री बाबूलाल भोगर, अध्यक्ष श्री हरीश कवडिया,अ. भा. ते. म मं.की राष्ट्रीय सह मंत्री निधि जी कार्यकारिणी सदस्या जयंती और श्रेया बाफना उपस्थित थे।समाज के श्रावक – श्राविकाओं ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई। सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने स्मृति सभा में अपनी भावनाएं व्यक्त की ।महिला मंडल ने गीतिका के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की।नवकार महामंत्र,लोगस्स पाठ, विघ्न हरण मंगल करण का संगान किया गया | शासनमाता के प्रति भावों को अभिव्यक्त कर श्रधांजलि अर्पित की । आध्यात्मिक अनुष्ठान के अंतिम दिन महिला मंडल सूरत द्वारा अखंड जाप सूर्योदन से सूर्यास्त तक किया। सभी बहनों ने उत्साह से भाग लिया।

अध्यक्ष‌- राखी बैद

मंत्री- सीमा भोगर

5 thoughts on “शासन माता मातृहृदया साध्वी प्रमुखा श्रीकनक प्रभा जी चरणों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *