ATDC की PAHAL

 

तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर उधना के पैथोलॉजी विभाग के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित *ATDC की PAHAL – Program by Atdc for Human Affordable Lab & health care services* कार्यक्रम के अंतर्गत आज सचीन विस्तार में ATDC – सचीन के आसपास के लगभग 10 हॉस्पिटल एवं क्लीनिक के डॉक्टरों के यहाँ विजिट की गई।

 

डॉक्टर्स से मुलाकात के समय उन्हें मानव सेवा के उपक्रम एवं रजत जयंती वर्ष की जानकारी देते हुए *ऑक्सीजन प्लांट* भेंट किए गए एवं *डॉक्टर किट* दी गई, जिसमें डॉक्टर को

Thank You Letter,

ATDC Brouchers,

ATDC Pemplate,

Lab Requistion Form एवं

Feedback Form का सेट प्रदान किया गया एवं सभी डॉक्टर से शुभेच्छा संदेश प्राप्त करते हुए *विशेष रूप से निवेदन किया गया की ज्यादा से ज्यादा हमें सेवा का मौका दें, जिससे मानव सेवा के इस महायज्ञ में आपके सहकार की आहुति का योगदान हमें मिले*।

 

आज लगभग 10 डॉक्टर्स से विजीट के दौरान हमें सभी डॉक्टर्स से पॉजिटिव रिसपोंस प्राप्त हुए एवं उन्होंने सहयोग प्रदान करने का विश्वास दिखाया, *अंत में तेरापंथ युवक परिषद् – उधना द्वारा एवं तेरापंथ युवक परिषद् – सचीन के सहयोग से संचालित ATDC – सचीन सेंटर पर सार संभाल की गई एवं तेरापंथ युवक परिषद् – सचीन के मंत्री भीकमजी काल्या का आभार व्यक्त किया, आपने संपूर्ण डॉक्टर विजीट में पूर्ण सहयोग प्रदान किया एवं आस पास के क्लिनीक एवं हॉस्पिटल के डॉक्टरों से मुलाकात करवाई।*

 

आज की डॉक्टर विजीट में तेरापंथ युवक परिषद् – उधना के अध्यक्ष मनीष दक, उपाध्यक्ष हेमंत डांगी, मंत्री गौतम आंचलिया, तेरापंथ युवक परिषद् – सचीन के मंत्री भीकम काल्या, तेरापंथ युवक परिषद् – उधना से ATDC सहप्रभारी रोनकजी श्रीश्रीमाल, संगठन प्रभारी प्रकाशजी श्रीश्रीमाल, संगठन सहप्रभारी राकेश चोरड़िया, भरत बाबेल, ATDC प्रचार प्रसार प्रभारी वैभव ढ़ीलीवाल ने सहयोग दिया।

 

20 मार्च 2022, रविवार

ATDC प्रचार प्रसार टीम

तेरापंथ युवक परिषद् – उधना

4 thoughts on “ATDC की PAHAL

  1. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *