सिवांची मालानी स्तरीय शासनमाता साध्वीप्रमुखा श्री कनकप्रभाजी की श्रद्धार्पण सभा, बालोतरा
मुनिश्री उदितकुमारजी के सानिध्य में सिवांचीमालाणी स्तरीय शासनमाता साध्वीप्रमुखा श्री कनकप्रभाजी के प्रति श्रद्धार्पण सभा का न्यू तेरापंथ भवन बालोतरा के अमृत सभागार में आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कन्यामण्डल द्वारा मंगलाचरण किया गया। सभा को संबोधित करते हुए मुनिश्री उदित कुमारजी ने फरमाया कि हम आज ऐसे व्यक्तित्व को भावांजलि अर्पित करने एकत्रित हुए हैं जो स्वनाम धन्य तेरापंथ धर्मसंघ की विरल विभूति थी। साध्वीप्रमुखा श्री जी का जीवन उदितोदित्त जीवन था। गुरु के प्रति उनकी विनम्रता, श्रद्धा और समर्पण अपने आप में विलक्षण था।
वे सहज, सरल और मधुरभाषी मां की तरह पूरे धर्मसंघ में ममता को बांधती थी। तीन आचार्यों के शासनकाल में सेवा देने वाले अद्वितीय साध्वी प्रमुखा थी। गुरुओं के द्वारा उन्हें संघमहानिर्देशिका, असाधारण साध्वीप्रमुखा, शासनमाता जैसे विशिष्टतम संबोधनों से संबोधित किया गया था। जो कोई व्यक्ति उनके उपपात में आता वह उनके मधुर व्यवहार और उनकी साधना से सदा सदा के लिए उनका बन जाता था। आचार्य श्री महाश्रमणजी भी उन्हें दर्शन देने के लिए उग्र विहार करते हुए दिल्ली पहुंचे थे। ऐसी अनगिनत विशेषताओं की धनी साध्वी प्रमुखा श्रीजी के जीवन से हम यदि कुछ-कुछ जीवन में ग्रहण करके संघ और संघपति की प्रभावना कर सके ऐसा संकल्प करना चाहिए। मुनि श्री अनन्त कुमारजी ने साध्वीप्रमुखा जी के जीवन मे स्थायी प्रसन्नता के सूत्रों के बारे मे बताया। इस अवसर पर तेरापंथ सभाअध्यक्ष धनराजजी ओस्तवाल ने स्वागत अभिनंदन व शासनमाता साध्वीप्रमुखा श्री जी के प्रति श्रद्धाजंलि अर्पित की ।
सिवांची मालाणी अध्यक्ष श्री नेमीचंद जी चौपड़ा, ओसवाल समाज अध्यक्ष श्री शांतिलाल जी डागा, जसोल सभा मंत्री माणकचंद जी संकलेचा, पचपदरा सभा अध्यक्ष ओमप्रकाश जी ढ़ेलडिया, पारलू सभा अध्यक्ष रमेशजी बागरेचा, महासभा जोधपुर संभाग प्रभारी गौतमचंद जी सालेचा, जसोल पूर्व सभा अध्यक्ष डुंगरचंदजी सालेचा, भारतीय जैन महामंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश जी बांठिया, तेयुप अध्यक्ष संदीप जी ओस्तवाल, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल कार्यसमिति सदस्या सारिकाजी वागरेचा, तेरापंथ महिला मण्डल अध्यक्ष निर्मला जी संकलेचा, ज्ञानशाला मुख्य प्रशिक्षक उर्मिला जी सालेचा ने अपने अपने विचारों द्वारा शासनमाता को श्रद्धाजंलि अर्पित की। तेयुप स्वर संगम व महिला मंडल द्वारा सामूहिक गीतिका, शेफाली चौपड़ा, प्रकाश जी श्रीश्रीमाल द्वारा गीतिका के माध्यम से शासनमाता को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
इस गरिमामय कार्यक्रम में सम्पूर्ण सिवांची मालानी क्षेत्रों के सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के अंत मे सामूहिक रूप से कालधर्म प्राप्त आत्मा के प्रति चार लोग्गस का ध्यान किया गया। आभार ज्ञापन तेरापंथ सभा कोषाध्यक्ष देवीलाल जी ओस्तवाल द्वारा किया गया। मंच का कुशल संचालन तेरापंथ सभा मंत्री महेंद्रजी वैद ने किया।
ज्ञातव्य है कि मुनि श्री उदितकुमार जी आदि ठाणा 4 आज सुबह पचपदरा से विहार करके न्यू तेरापंथ भवन बालोतरा पधारे है। मुनि श्री जी का कल दिनांक 22 मार्च का प्रवास भी न्यू तेरापंथ भवन बालोतरा में रहेगा।
समाचार प्रदाता- खुशाल ढ़ेलडिया
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://www.binance.com/lv/register?ref=B4EPR6J0
buy priligy pills This dr weil lower blood pressure with machine time, facing the seven kings, you can t confront them head on anyway, Give them a chance to encircle
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
generic lasix no prescription Other approaches have been based on identification of very high risk women with acknowledged pathologic conditions lobular carcinoma in situ, ductal carcinoma in situ DCIS
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://accounts.binance.com/register?ref=P9L9FQKY
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?