स्मृति सभा (आध्यात्मिक अनुष्ठान)

चंदेरी की लाडली*पर* *म्हा सगला ने नाज

*श्रद्धा सुमन अर्पित करें *नतमस्तक सकल जहान* *🙏🙏

दिनांक – 21/3/22

लाडनूं

ऋषभ द्वार प्रांगण में शासन माता साध्वी प्रमुखा कनक प्रभा जी की स्मृति सभा (आध्यात्मिक अनुष्ठान ) का आयोजन हुआ । कन्या मंडल की बहनों द्वारा भावांजलि की अभिव्यक्ति दी गई। साध्वी वृंद व मुमुक्षु बहनों एवं मुनि वृंद की सामूहिक गीतिका हुई । *सानिध्य रहा लाडनू सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी श्री प्रबल यशा जी एवं शासन श्री मुनि विजय कुमार जी* का । शासन श्री मुनि विजय कुमार जी ने लोगस्स का ध्यान करवाया । साध्वी संयम श्री जी , साध्वी विमल प्रज्ञा जी , साध्वी संघ प्रभा जी , साध्वी मुदित यशा जी , साध्वी श्रुतयशा जी , साध्वी हिमांशु प्रभा जी , साध्वी प्रफुल्ल प्रभा जी , साध्वी सविता श्री जी , साध्वी सहज प्रभा जी , साध्वी प्रांशु प्रभा जी ने प्रमुख प्रमुखा श्री कनक प्रभा जी के साथ बिताए अपने अनुभवों को साझा किया । तेरापंथी सभा के उप मंत्री आलोक जी खतेड , तेरापंथ युवक परिषद के मंत्री राजकुमार जी चौरड़िया, अनुव्रत समिति के अध्यक्ष शांतिलाल जी वेद , ओसवाल पंचायत के कोषाध्यक्ष सुरेश जी मोदी , ओसवाल सभा से लक्ष्मीपत जी बेंगानी,डॉक्टर सुशीला जी बाफना , सभी ने अपनी भावांजलि प्रस्तुत की । तेरापंथ महिला मंडल की लाडनूं की बहनों ने लाडनू की लाडली की जय जयकार करते हुए अपने भाव की प्रस्तुति दी । स्मृति सभा में संयोजन साध्वी श्री शरद यशा जी एवं मुनि श्री योगेश कुमार जी ने किया ।

2 thoughts on “चंदेरी की लाडली पर म्हा सगला ने नाज

  1. cheap priligy Unclear risk of bias not all predefined, or clinically relevant and reasonably expected, outcomes were reported fully, or it was unclear whether data on these outcomes were recorded or not

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *