इको फ्रेंडली होली स्वस्थ होली , सद्भाव की रंगोली पर्दे का हुआ विमोचन

जसोल – आदर्श विद्या मंदिर जसोल की वंदना सभा में अणुव्रत समिति जसोल द्वारा इको फ्रेंडली होली स्वस्थ होली, सद्भाव की रंगोली के पर्दे का और अहिंसा यात्रा की अणुव्रत छतरी का विमोचन पंचायत समिति बालोतरा प्रधान भगवतसिंह जसोल, जसोल सरपंच ईश्वरसिंह चौहान, विद्यालय समिति के अध्यक्ष नारायण प्रसाद पालीवाल, अणुव्रत समिति अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा, भूपतराज कोठारी, मंत्री शफरू खां द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में बालोतरा प्रधान भगवतसिंह जसोल ने कहा कि अणुव्रत समिति द्वारा जो श्रेष्ठ कार्य किए जा रहे हैं वे विद्यालयों में बालकों के सामने जीवन सुधार के लिए सर्वोपरि हैं। जसोल सरपंच ईश्वरसिंह चौहान ने कहा कि अणुव्रत के छोटे-छोटे संकल्प ही हम सभी के जीवन निर्माण का कार्य करते हैं। अणुव्रत समिति के संरक्षक ईश्वरसिंह इंदा ने नशा नहीं करने की बात कही।अणुव्रत समिति के अध्यक्ष पारसमल गोलेछा ने स्वागत भाषण व प्रभारी भूपतराज कोठारी ने कार्यक्रम की भूमिका के बारे में बताया कि इस बार हम बिना पानी की होली खेले, प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करें, केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग ना करें, मैत्री और सद्भाव पूर्ण व्यवहार करें गरिमा पूर्ण तरीकों को अपनाएं। प्रधानाचार्य जालमसिंह राठौड़ द्वारा इस कार्यक्रम के निमित्त पधारे हुए सभी अतिथियों का परिचय व स्वागत करवाया गया। विद्यालय के बालक- बालिकाओं ने होली के गीतों की प्रस्तुति दी। छोटे – छोटे बालकों द्वारा स्वस्थ होली और आदर्श होली के तहत सभी के ऊपर पुष्प वर्षा की गई। अणुव्रत समिति के मंत्री सफरू खां द्वारा बालकों को नशा नहीं करने की हिदायत दी गई। डूंगरचंद बागरेचा ने मंगलाचरण पाठ करवाया। इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को शा. अशोककुमार महावीरचंद ढेलडिय़ा (मोनिका ग्रुप ) जसोल द्वारा पेय प्रदाथ की व्यवस्था की गई।इस शुभ अवसर पर जगदीश माली, मुल्तानमल सोलंकी, सूरजप्रकाश सोनी, अकरम पठान, महावीरचंद, माणकचंद, संतोष सिंह धांधल, मनीष बोकडिया, अशोक कुमार, वीरेंद्र कुमार, अवतार सिंह, कुलदीप कुमार, प्रीति शर्मा, खुशबू कंवर उपस्थित रहे । विद्यालय समिति के अध्यक्ष नारायण प्रसाद पालीवाल द्वारा आभार व्यक्त किया गया। समस्त कार्यक्रम का संचालन भवानी सिंह सोढा और राजेंद्र पाल द्वारा किया गया।

2 thoughts on “इको फ्रेंडली होली स्वस्थ होली , सद्भाव की रंगोली पर्दे का हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *