तेरस निमित भिक्षु भक्ति संध्या – तेयुप चलथान
तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा तारीख 16 मार्च 2022 रात्रि 9.00 बजे तेरस निमित भिक्षु भक्ति संध्या के कार्यक्रम का आयोजन श्री प्रकाशचंद्रजी राकेशकुमारजी लोढ़ा के निवास स्थान वलथान पर किया गया । कार्यक्रम की शुरुवात भिक्षु भक्तों ने “ओम भिक्षु नमो नम: जय भिक्षु नमो नम: स्वामी भिक्षु नमो नम: गुरुवर भिक्षु नमो नम:” के सामूहिक जाप से की । तेयूप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने भिक्षु भक्ति संध्या में पधारे सभी श्रावक श्राविकाओं का शाब्दिक स्वागत किया। तेयुप चलथान द्वारा महीने की दोनों तेरस पर घर घर जाकर भक्ति संध्या का आयोजन किया जाता है। तेयूप मंत्री दीपक खाब्या ने सभी भिक्षु भक्तों की सराहना करते हुवे श्री प्रकाशचंद्रजी राकेशकुमारजी लोढ़ा एवम परिवार के प्रति मंगलकामना प्रेषित की । भक्ति संध्या कार्यक्रम के संयोजक संस्कार प्रभारी भाविक बाबेल संस्कार सहप्रभारी निर्मल दक द्वारा भक्ति संध्या की रूपरेखा पहले से तैयार कर दी जाती है।
कार्यक्रम में तेरापंथ सभा अध्यक्ष सोहनलाल जी बाबेल, कार्यकारिणी सदस्य श्री चांदमल बाफना, तेयुप के परामर्शक दिनेश जी बाबेल समेत तेयूप चलथान के अनेक सदस्य के साथ तकरीबन 18 भिक्षु भक्तो की उपस्थिति रही । भक्ति संध्या में ज्ञान दुगड़, दीपक खाब्या, निर्मल दक, आरती बाफना ने भी प्रस्तुति दी श। तेयुप सहमंत्री बिपीन पितलीया ने तेयूप चलथान की ओर से आभार ज्ञापन किया। परिवार की ओर से आभार ज्ञापन श्री राकेश लोढा ने किया। इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक द्वारा की गई।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.