PRESS NOTE–सादर प्रकाशनार्थ
शासन माता साध्वी प्रमुखा श्री कनक प्रभा जी का 50 वर्ष का शासनकाल ऐतिहासिक और अविस्मरणीय रहा है — साध्वी श्री लब्धि श्री जी
तेरापंथ जैन समाज इस वर्ष होली का त्यौहार न मनाएं बल्कि संयम सादगी तप-जप, स्वाध्याय और साधना के द्वारा शासनमाता को सच्ची श्रद्धांजलि दें — साध्वी श्री सम्यक् प्रभाजी
तेरापंथ धर्म संघ की “शासन माता” असाधारण साध्वी प्रमुखा श्री कनकप्रभा जी का आज महाप्रयाण हो गया।
इस अवसर पर मजेस्टिक टावर त्रिकम नगर में विराजित आचार्य महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धि श्री जी ने फरमाया – साध्वी प्रमुखा श्री कनक प्रभा जी एक अनुपम व्यक्तित्व की धारक थी।उनकी संघनिष्ठा बेजोड़ थी। उन्होंने तेरापंथ धर्मसंघ के विकास में विशेष रुप से साध्वी समाज के विकास में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।उनके महाप्रयाण से शून्यावकाश का सृजन हुआ है। असीम विद्वता होने पर भी उनकी विनयशीलता और सरलता अद्वितीय थी।
तेरापंथ भवन, पर्वत पाटिया में विराजित साध्वी श्री सम्यक् प्रभा जी ने फरमाया- तेरापंथ धर्मसंघ आज एक बहुत बड़ी रिक्तता का अनुभव कर रहा है। साध्वी प्रमुखा श्री कनक प्रभा जी का 50 वर्ष का शासन काल ऐतिहासिक और अविस्मरणीय रहा है। उनके शासन काल के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। उनके आशीर्वाद मात्र से बहुत बड़ी ऊर्जा मिल जाती थी। शायद ही कोई व्यक्ति या कार्यकर्ता होगा जिसने उनकी कृपा और वात्सल्य का प्रत्यक्ष अनुभव नहीं किया होगा। उन को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि संपूर्ण तेरापंथ समाज इस वर्ष होली का त्यौहार न मनाएं। बल्कि आध्यात्मिक तप-जप स्वाध्याय और साधना के द्वारा होली मनाएं। यही शासनमाता साध्वी प्रमुखा श्री कनक प्रभा जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर उपस्थित संत शिरोमणि तेरापंथी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनसुख जी सेठिया ने कहा – “शासन माता” साध्वी प्रमुखा श्री कनक प्रभा जी ने तेरापंथ धर्म संघ की अद्वितीय सेवा की है। उनकी संघनिष्ठा एवं गुरुनिष्ठा बेजोड़ थी। पूज्य गुरुदेव एक ही दिन में सतत 46 किलोमीटर की पदयात्रा कर दिनांक 6 मार्च 2022 को शाम 6:00 बजे दिल्ली पधारे और साध्वी प्रमुखा श्री जी को दर्शन दिए। तब से आज तक प्रतिदिन गुरुदेव उनको प्रातः सूर्योदय के साथ ही दर्शन देने पधारते थे।साध्वी प्रमुखा श्री जी ने साधारण बन कर जीवन जिया इसीलिए पूज्य गुरुदेव ने उन्हें “असाधारण साध्वी प्रमुखा” का संबोधन दिया। ऐसे विलक्षण शासन माता के महाप्रयाण से धर्म संघ की अपूरणीय क्षति हुई है। हम मंगल कामना करते हैं कि उनकी दिव्य आत्मा निरंतर आध्यात्मिक विकास करते हुए अति शीघ्र सिद्ध, बुद्ध और मोक्ष पद को धारण करें।
कार्यक्रम का संयोजन तेरापंथी सभा सूरत के अध्यक्ष श्री हरीश जी कावड़िया एवं तेरापंथी महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री प्रकाश जी डाकलिया ने किया। त्रिकम नगर के कार्यकर्ता श्री दिनेश जी राठौड़ ने अपनी भावाव्यक्ति की। इस अवसर पर तेरापंथी सभा सूरत, उधना, पर्वत पाटिया एवं अन्यान्य सभी क्षेत्रों से विशाल श्रावक समुदाय उपस्थित रहा।
*संकलन — अर्जुन मेड़तवाल*
*उपासक प्रभारी , तेरापंथी सभा, उधना (सूरत)*
*पूर्व प्रिन्ट मीडिया विभाग प्रमुख,*
*अणुव्रत महासमिति, नई दिल्ली*
*दिनांक : 17-3-2022
Corresponding Author Matthias Ernst, Olivia Newton John Cancer Research Institute and School of Cancer Medicine at La Trobe University, 145 Studley Rd, Heidelberg, Victoria 3084, Australia priligy review youtube
Eugene ANXOZKaRqQO 6 26 2022 hims where to buy This is characterized by hypoparathyroidism and transient, but occasionally severe, hypocalcemia until the normal glands regain sensitivity