REAL कार्यशाला का आयोजन, बायतु

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ कन्या मंडल बायतु द्वारा कार्यशाला आयोजित की गयी।

R.E.A.L.

R – Relationship

E – Encouragement

A – Accountability

L – Laughter

कार्यक्रम की शुरूआत नमस्कार महामंत्र से की गई। कन्यामंडल प्रभारी कंचन मालू ने REAL प्रोग्राम के तहत बताया कि रिश्ता कितना जरूरी है और रिश्तों में सामंजस्य बिठाके चलना कितना जरूरी है। “Laughter”- हंसी जो जीवन में बहुत उपयोगी है, हंसी अपने व्यक्तित्व को बदल सकती है, तो जीवन में खुलकर हंसना भी बहुत जरूरी है। मंत्री अनिता बागचार ने बताया कि जीवन में रिश्ते बेहद महत्वपूर्ण है। अहम् दिखाकर रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है कि मिच्छामि दुक्कड़म् कर वो रिश्ता निभाया जाए। महिला सशक्तिकरण का उत्कृष्ठ रूप साध्वीप्रमुखा महासती सरदारां जी के जीवन वृत्त पर महिला मंडल उपाध्यक्ष कविता भंसाली, कंचन D मालू, कोमल भंसाली, खुशी मालू, दिशा भंसाली, नेहा ढेलड़िया, हर्षिता भंसाली द्वारा प्रस्तुति दी गई। महिला मंडल अध्यक्ष अमिता भंसाली ने जागरूकता व उत्साह के साथ परिवार व समाज के साथ संतुलन बिठाकर जीवन जीने की प्रेरणा दी और साथ ही सभी का आभार व्यक्त किया। समर्पिता गीत को महिला मंडल और कन्या मंडल द्वारा मिलकर बहुत ही सुन्दर तरीके से प्रस्तुत किया गया। कन्यामंडल एवं महिला मंडल की बहुत ही अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन कन्या मंडल से रवीना लोढ़ा ने किया।

समाचार प्रदाता- खुशाल ढ़ेलडिया

One thought on “REAL कार्यशाला का आयोजन, बायतु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *