अणुव्रत स्थापना दिवस एवं महिला विश्व दिन निमित्त अनोखा सप्ताह ऑनलाइन मनाया गया

एमपी के फिटनेस क्लासेस नागपुर तथा कल्याणम योग केंद्र सूरत द्वारा संयुक्त रुप से आठ दिवसीय महिलाओं से व अनुव्रत से संबंधित व्याख्यानमाला तथा प्रयोगात्मक कार्यक्रमों का अति उपयोगी आयोजन किया गया। देश विदेश से अनेकों भाई बहनों ने कार्यक्रम में चली परिचर्चाओं के माध्यम से अपनी समस्याओं का संतोषजनक समाधान प्राप्त किया ,सभी ने आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।

सुबह की दैनिक क्लास के अलावा कुछ कार्यक्रम दोपहर वह रात्रि कालीन भी रखे गए। देश विदेश से आमंत्रित विशेषज्ञ वक्ताओं में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की महामंत्री श्रीमती मधु देरासरिया, सूरत, लोढा फाउंडेशन स्कूल समूह की चेयरपर्सन श्रीमती मंजू लोढ़ा,मुंबई ,भगवान महावीर एजुकेशन ट्रस्ट की ट्रस्टी श्रीमती हर्षिता जैन,सूरत ,योगा डांस स्टूडियो कोल्हापुर की संस्थापक प्रोफेसर शिल्पाडेगांवकर , श्रीमती मेघना पांड्या, सूरत अणुव्रत प्रचेता श्रीमती अलका सांखला , सूरत , डॉ श्रीमती अनीता ताथेड़ ,श्रीगोंदा,श्रीमती परवीन रानी (यूनाइटेड किंग्डम), डॉ श्रीमती कल्याणी कुलकर्णी

कोल्हापूर,थेरेपिस्ट श्रीमती जयश्री डागा, कोलकत्ता,

श्रीमती हेमा रचमाले (यूएसए) रॉक एन फिट की डायरेक्टर श्रीमती संगीता पुगलिया,नागपुर आदि ने उत्साह पूर्वक अपने अपने टॉपिक पर श्रोताओं की समस्याओं का समाधान देते हुए अति शानदार प्रयोग भी बताएं ।

प्रतिदिन नवकार मंत्र व त्रिपदी बंदना के साथ एमपी के फिटनेस क्लासेस के को ऑर्डिनेटर आनंद मल सेठिया द्वारा कार्यक्रमों का शुभारंभ एवं अपने प्रति मंगल भावना के बाद सब को संकल्प सूत्र उच्चारण के साथ गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न कराए।

अलका सांखला ने सभी महिलाओं की कुशलतापूर्वक मुलाक़ात लेकर मुक्तचर्चा से कार्यक्रम को बहुत ही interesting बनाया!

आनंदमलजी व्दारा, ज्ञातव्य है कि पिछले 10 वर्षों से नियमित 365 दिन नॉनस्टॉप निशुल्क ध्यान व योगाभ्यास के प्रयोग महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान केंद्र नागपुर में चल रहे हैं । कोरोना काल में क्लासें बाधित होने के कारण कोऑर्डिनेटर आनंद सेठिया ने अपने सहयोगियों के सहायता से निशुल्क ऑनलाइन एम पी के फिटनेस क्लासेस प्रारंभ की, महिलाओं और बच्चों के लिए साप्ताहिक विशेष कार्यक्रम भी चल रहे हैं । देश-विदेश से हजारों की संख्या में भाई-बहन व बच्चे क्लासों का लाभ ले रहे हैं ।

70 वर्षीय श्री सेठिया द्वारा निरंतर चलाए जा रहे इस जन कल्याणकारी अभियान का मूल्यांकन करते हुए कई संस्थाओं द्वारा एम पी के क्लासेस को अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया । पिछले वर्ष वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर “गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस” द्वारा श्री सेठिया को सम्मानित करते हुए कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों में निशुल्क 365 दिन चलाए गए इस जन कल्याणकारी अभियान के कारण सम्मानित करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में एम पी के फिटनेस क्लासेस का नाम भी दर्ज किया गया। एम पी के फिटनेस क्लासेज द्वारा यू ट्यूब चैनल के माध्यम से कोरोना काल में आयोजित इन बहुउपयोगी क्लासेज के 650 से अधिक विडियोज भी पब्लिस किए जा चुके हैं।यह। कार्यक्रम अपने आप में ही बहुत आकर्षक बना। विश्व महिला दिन, अणुव्रत सप्ताह और बहुत ही प्रभावी महिलाओं की उपस्थिति से सब को बहुत अच्छा ज्ञान मिला।झुम और युट्यब से जुड़कर त्रिवेणी संगम से दिन प्रतिदिन देश-विदेश से लोग जुड़ते गये और कार्यक्रम की रंगत बढ़ती ही गयी।

One thought on “अणुव्रत स्थापना दिवस एवं महिला विश्व दिन निमित्त अनोखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *