अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद* के तत्वावधान में युवा वाहिनी के तहत गुरुदेव की रास्ते की सेवा में *तेरापंथ युवक परिषद उधना से नीलेश सिंघवी, प्रकाश श्री श्री माल, बसंत बैद, उत्कर्ष ख़ाब्या,अमित बडोला युवा साथी गए थे।

 

समय की सूज, प्यास बुझाई सबकी

 

त्रिदिवसीय विहार सेवा में युवा वाहिनी के तहत साथियों ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई। *तीन दिनों में संभवत 108 किलोमीटर की विहार किया*| और उल्लेखनीय बात तो यह है *उनका लास्ट दिन का जो गुरुदेव का विहार था शासन माता को दर्शन देने का था* उस विहार सेवा का सीधा प्रसारण पूरे देश भर में *तेरापंथ युवक परिषद उधना के इन साथियों के द्वारा किया गया*,जिसका लाभ जन-जन तक पहुंच पाया। इन साथियों ने तेरापंथ युवक परिषद उधना के *गौरव को बढ़ाया और यह अविस्मरणीय जैसे सब तक पहुंचा पाए उसकी प्रशंसा पूरे देश भर में हो रही है*

 

कल रात्रि यह सभी साथी विहार सेवा पुरी कर पुनः तेरापंथ भवन उधना पधारे तो *सभा अध्यक्ष पारस जी बाफना एवं सभा मंत्री महोदय जवेरीमलजी दूगड़* ने आप सभी के द्वारा किया गया कार्य की खूब प्रशंसा की और उधना परिषद का और गौरव बढ़ाया कहते हुए सभी को खूब खूब साधुवाद प्रेषित किया

 

*आप पांचो के प्रति खुब खुब साधुवाद एवं पूर्व प्रचार प्रसार टीम एवं वर्तमान प्रचार प्रसार टीम के प्रति भी खूब-खूब साधुवाद*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *