वी क्लब जसोल – बालोतरा द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुए कार्यकम

 

जसोल – वी क्लब जसोल – बालोतरा सचिव रेखा डोसी चौपड़ा ने बताया आदर्श विद्या मन्दिर, माजीवाडा में नारी शक्ति पर भाषण प्रतयोगिता रखी गई। जिसमें 20 बालिकाओं द्वारा नारी शक्ति के जीवन पर बताया गया। वी क्लब अध्यक्ष चंद्रा बालड ने बालिकाओं को गुड टच और बेड टच के बारे में जानकारी दी। क्लब सचिव रेखा डोसी चौपड़ा ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में बताया साथ ही महिला शक्तिकरण की प्रोजैक्ट डायरेक्टर प्रमिला सालेचा व यशोदा बालड़ ने भी अपने विचार रखे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पलवी, द्वितीय स्थान हिमांशी व तृतीय स्थान संजना रही। बलिकाओ को क्लब द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए व सभी बालिकाओं को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। इस करिक्रम में चंद्रा बालड़, रेखा डोसी चौपड़ा, प्रमिला सालेचा, यशोदा बालड़ एवं विद्यालय परिवार से रेखा दीदी, पूर्णा दीदी, शीतल दीदी, शोभा व जशकरण भैया, श्याम भैया आदि सदस्य उपस्थित थे।

One thought on “वी क्लब जसोल – बालोतरा द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुए कार्यकम 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *