मानव सेवाकिय कार्य – तेयूप चलथान

 

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद त्रिआयामी उद्देश्य सेवा ,संस्कार ,संगठन में तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा 02 मार्च 2022 को सुबह 8:30 बजे एवम रात्रि 9:30 बजे जरूरियातमंद व्यक्तियों कंबल एवम पहनने के कपड़े वितरण करने का मानव सेवाकिय कार्य किया गया । तेयूप चलथान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने कहा की तेयूप चलथान मानव सेवा कार्य में सदा तत्पर रहती आई है । जरूरियातमंद व्यक्तियों की सहाय करना हमारा कर्तव्य ही नहीं अपितु हमारा सामाजिक दायित्व भी है । कंबल एवम कपड़े वितरण का ये कार्यक्रम हम आने वाले हर महीने निरंतर करने वाले है । आज इस सेवा कार्य में तेयूप परामर्शक श्री दिनेश बाबेल ,उपाध्यक्ष राकेश दक ,मंत्री दीपक खाब्या , निर्मल दक ,भाविक बाबेल उपस्थित रहे । एवम अनेक सदस्य ने मानव सेवा निमित कपड़े कंबल फ्रूट उपलब्ध कराने की अनुमति दिराई है । आजका सेवाकिय कपड़े वितरण का कार्यक्रम कड़ोदरा हनुमान जी मंदिर एवम चलथान में किया गया । कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक द्वारा दी गई ।

2 thoughts on “मानव सेवाकिय कार्य – तेयूप चलथान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *