सेवा का सम्मान समारोह: ATDC-UDHNA (श्री महावीर चिकित्सालय)
आचार्य श्री तुलसी के 108 वें जन्मोत्सव वर्ष एवं श्री महावीर चिकित्सालय के सेवा प्रकल्प पैथोलॉजी विभाग के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् – उधना द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर पर कार्यरत डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ के सभी सदस्यों की सेवा कार्य हेतु सम्मान का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र एवं मंगलाचरण से किया गया, साध्वी श्री सम्यक् प्रभाजी आदि ठाणा – 4 ने सान्निध्य प्रदान किया एवं संपूर्ण ATDC स्टाफ को सेवा के इस महनीय उपक्रम जुड़ने पर एवं कार्यो की प्रशंसा करते हुए सेवा का महत्व समझाया। अभातेयुप से राष्ट्रीय ATDC प्रभारी अर्पित नाहर उपस्थित रहे एवं सभी ATDC के डॉक्टर्स एवं स्टाफ टीम एवं ATDC के कार्यशैली की प्रशंसा की एवं आगे भी इस प्रकार अच्छा कार्य करते रहे ऐसी शुभकामनाएं प्रेषित की।
तेयुप-उधना अध्यक्ष मनीष दक ने सभी अतिथि गण का स्वागत किया एवं संपूर्ण टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की। महिला मंडल अध्यक्षा जस्सु बाफना, सभा सहमंत्री मुकेश बाबेल, मंत्री गौतम आंचलिया ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. पुष्कर सोनी, डॉ. मनीष सिंघवी, डॉ. उदय गांधी एवं डॉ. सार्थक गांधी उपस्थित रहे एवं सभी डॉक्टर ने श्री महावीर चिकित्सालय के रजत जयंती वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं सेवा कार्य की प्रशंसा की। सभी सेवा प्रकल्प से होमियोपैथिक विभाग से डॉ. जागृति शाह, पैथोलॉजी विभाग से डॉ. आलोक पारेख, दंत चिकित्सा विभाग से डॉ. मयंक शाह, X-Ray एवं सोनोग्राफी विभाग से डॉ. अखिलेश सोमानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कोरोना की विकट परिस्थितियों में संपूर्ण स्टाफ के मनोबल की प्रशंसा की एवं आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर को निरंतर गतिमान रखने में सहयोग पर आभार व्यक्त किया।
ATDC प्रभारी ललित चण्डालिया ने सभी उधना-गोडादरा-भेस्तान-सचीन एवं प्रकल्प की विस्तृत जानकारी देते हुए संपूर्ण ATDC परिवार का ॐ अर्हम् से उत्साहवर्धन किया। ATDC प्रचार प्रसार प्रभारी वैभव ढ़ीलीवाल ने ATDC के सेवा कार्य के लक्ष्य एवं आगामी कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की । ATDC के वर्किंग डॉक्टर टीम एवं नर्सिंग स्टाफ टीम को अपनी सेवा के लिए सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सहमंत्री विकास कोठारी एवं सहमंत्री भगवतीलाल हिरण ने किया। कार्यक्रम को संपादित करने में तेयुप-उधना के जागृत कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग रहा, अंत में आभार ATDC सहप्रभारी रोनक श्रीश्रीमाल ने सभी पधारे हुए सभी महानुभावों एवं ATDC परिवार का आभार व्यक्त किया।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.