*PRESS NOTE–सादर प्रकाशनार्थ*

 

बारडोली में अणुव्रत काव्य-धारा का कार्यक्रम संपन्न

 

74 वें अणुव्रत स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हुआ सुंदर आयोजन

 

 

अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में अणुव्रत समिति, बारडोली द्वारा 74 वें अणुव्रत स्थापना दिवस के उपलक्ष में बारडोली में मदारिया साजनान भवन में “अणुव्रत काव्य-धारा” कार्यक्रम का सुंदर आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि विशेष के रूप में अणु विभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमान राजेश जी सुराणा व गणपत जी भंसाली उपस्थित रहे। कवि गण में श्रीमती पूनम जी गुजरानी, सोनल जी जैन ,महबूब जी आलम, सुमन लता शर्मा व “अणुव्रत सेवी” अर्जुन जी मेडतवाल की विशेष उपस्थिति रही।

तेरापंथी सभा, बारडोली के अध्यक्ष राजेंद्र जी बाफना, पूर्व अध्यक्ष सुजानजी मेहता, मंत्री अनिल जी बाफना, उपासिका आशाजी चोरड़िया, अ. भा. तेयुप. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयेश जी मेहता, अणु विभा कार्य. सदस्य सोनिया जी बड़ौला, अणुव्रत समिति अध्यक्षा पायल जी चोरडिया आदि उपस्थित रहे।

आचार्य श्री तुलसी द्वारा प्रवर्तित अणुव्रत आंदोलन का मुख्य उद्देश्य है – देश की जनता का चारित्रिक विकास, जाति-पांति के भेदभाव दूर हो एवं जन-जन के बीच भाईचारे का विकास हो साथ ही समाज और देश में नैतिक मूल्यों का विकास हो। इन उद्देश्यों को मध्य नजर रखते हुए अणुव्रत काव्य-धारा कार्यक्रम में सभी कवि- गण ने अपनी कविताएं एवं मुक्तक के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की।उन्होंने स्वस्थ समाज रचना के सन्दर्भ में अपनी प्रस्तुतियाँ दी।

अणुव्रत समिति की अध्यक्षा श्रीमती पायल चौरडीया ने स्वागत वक्तव्य दिया। मंगलाचरण अणुव्रत समिति बारडोली के सदस्यों ने किया। कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती सोनिया जी बडोला ने किया। काव्य धारा का मंच संचालन श्रीमती पूनम जी गुजरानी ने किया। अणुव्रत समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर काव्य धारा के प्रोग्राम को सफल बनाने का प्रयास किया।

तेरापंथ महिला मंडल, बारडोली की अध्यक्षा संगीता जी सरणोत,मंत्री धर्मिष्ठा मेहता, पुलिस समन्वय वुमन सेल अध्यक्ष धर्मिष्ठा बेन भंडारी व उनकी पूरी टीम साथ रही। एकता ग्रुप से आरिफ भाई पटेल व उनकी पूरी टीम का साथ रहा। कार्यक्रम अणुविभा के फेसबुक पर भी लाइव चला जिस पर बहुत अच्छी संख्या में सभी ने काव्य धारा का आनंद लिया।सभी ने अणुव्रत आचार संहिता की अनुपालना करने का संकल्प लिया।

 

*संकलन — अर्जुन मेड़तवाल*

*उपासक प्रभारी , तेरापंथी सभा, उधना (सूरत)*

 

*पूर्व प्रिन्ट मीडिया विभाग प्रमुख,*

*अणुव्रत महासमिति, नई दिल्ली*

 

*दिनांक : 2-3-2022*

 

 

5 thoughts on “बारडोली में अणुव्रत काव्य-धारा का कार्यक्रम संपन्न

  1. I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *