जैन संस्कार विधि द्वारा फरवरी माह का सामूहिक जन्मोत्सव-तेयुप चलथान

 

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद* के निर्देशन में तारीख 28 फरवरी 2022 सोमवार रात्रि 10.30 बजे तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा सामूहिक जन्मोत्सव का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से तेरापंथ भवन चलथान में परिपूर्ण किया गया। इस कार्यक्रम में ध्रुवीत लोढ़ा एवम रीवा कोठारी का सामूहिक जन्मोत्सव मनाया गया। संस्कार के रूप में तेयुप चलथान संस्कार प्रभारी भाविक बाबेल, सहप्रभारी निर्मल दक उपस्थित रहे। नवकार मन्त्र द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत के साथ मंगलभावना यंत्र की स्थापना की गई । स्वास्तिक बनाकर हाथ में मोली बान्धकर जैन विधि द्वारा सामूहिक जन्मोत्सव विधिवत रूप से मनाया गया । तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने शुभकामना प्रेषित करते हुवे कहा की गुरुदेव तुलसी का अवदान जैन संस्कार विधि और उसी अवदान को जन जन तक पहुंचाने के लिए अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा जैन संस्कार विधि से सामूहिक जन्मोत्सव का आयाम सभी परिषद को दिया है । और तेयूप चलथान द्वारा भी प्रतिमाह सामूहिक जन्मोत्सव का कार्यक्रम होता है । इस सामूहिक जन्मोत्सव में पधारे दोनो ज्ञानशाला के बच्चो के प्रति मंगलकामना प्रेषित की । शुभकामना के स्वर में तेरापंथ सभा सदस्य श्री बाबूलाल लोढ़ा ,महिला मंडल सदस्या श्रीमति आशा कोठारी , तेयूप चलथान से भाविक बाबेल ,निर्मल दक सभी ने शुभकामना प्रेषित की । संस्कार प्रभारी भाविक बाबेल ने सभी साथियों का मुंह मीठा करवाया। भाविक बाबेल ने संस्कार टीम की ओर से सभी के प्रति मंगलकामना प्रेषित की । आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री दीपक खाब्या ने किया । आज के कार्यक्रम की रिपोर्टिंग मीडिया प्रभारी विकेश दक ने की।

3 thoughts on “जैन संस्कार विधि द्वारा फरवरी माह का सामूहिक जन्मोत्सव-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *